मुख्यमंत्री डॉ यादव बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री डॉ यादव बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

रीवा 22 अगस्त 2024. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 26 अगस्त को बसामन मामा गौवंश वन्य विहार पुर्वा में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ यादव इस अवसर पर यज्ञशाला में हवन-पूजन करेंगे तथा गौपूजन भी करेंगे। कार्यक्रम स्थल में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र की चल चित्र झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण को 56 भोग का प्रसाद भी अर्पित किया जाएगा। मुख्यमंत्री इस अवसर पर गौ सेवकों तथा जिले की उत्कृष्ट गौशालाओं के संचालकों का सम्मान करेंगे। वह बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में निर्मित गौशालाओं का भ्रमण भी करेंगे।
बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित श्रीकृष्ण पर्व में भगवान श्रीकृष्ण आख्यान की कला अभिव्यक्तियों की प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। आयोजन में प्रात: 10 बजे से सागर के कमलेश यादव एवं मयंक यादव और उनके साथियों द्वारा बरेदी लोकनृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर मुंबई के ख्यातिलब्ध कलाकार राजेश प्रसाद मिश्रा एवं उनके साथियों द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला परिसर में समतलीकरण कार्य, साफ-सफाई कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों तथा सजीव झांकी के प्रदर्शन के विषय में अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण आयोजन भक्तिपूर्ण वातावरण में गरिमामय ढंग से होगा। भगवान श्रीकृष्ण की कला अभिव्यक्तियों में जन्म से लेकर श्रीमद् भगवत गीता के संदेश का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के पास बनाए गए हेलीपैड तथा पार्किंग एरिया का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं विवेक लाल, एसडीएम सिरमौर आरके सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *