रीवा को हराभरा बनाने के लिये योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थित वृक्षारोपण करायें – पूर्व मंत्री
रीवा को हराभरा बनाने के लिये योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थित वृक्षारोपण करायें – पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल फलदार व छायादार पौधे लगाकर रीवा को ग्रीन सिटी बनायें – कलेक्टररीवा 23 जून 2021. रीवा शहर को हराभरा बनाने के लिये 10 से 15 हजार पौधे लगाये जायेंगे। शहर के सभी शिक्षण संस्थानों, शासकीय परिसर व सड़क के किनारे पौधे लगाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न संस्थानों के परिसर में लगाये जाने वाले पौधों का लक्ष्य नियत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा को हराभरा बनाने के लिये योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थित वृक्षारोपण करायें। इस अभियान को जन आन्दोलन का रूप देकर ग्रीन रीवा बनाने में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि वृक्ष प्राणवायु देते हैं इससे जहां एक ओर हमारा शहर हरीतिमा युक्त होगा वहीं दूसरी ओर शहर वासियों को आक्सीजन भी मिलेगी। श्री शुक्ल ने कहा कि महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्थाओं व शासकीय परिसर में योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थित वृक्षारोपण करायें तथा यह प्लानिंग भी करें कि कौन-कौन से पौधे कहाँ लगाने हैं। उन्होंने बताया कि पौधा उपलब्ध कराने व अन्य जरूरी व्यवस्थाओं में वन विभाग सहयोग करेगा। सड़क के किनारे रतहरा से चोरहटा, सिरमौर चौराहा से विश्वविद्यालय व नीम चौराहा तक दोनों ओर वृक्षारोपण कराया जाकर उसे पाँच वर्ष तक जीवित रखने की जिम्मेदारी अल्ट्राट्रेक कंपनी को दी जा रही है। हमारा यह प्रयास हो कि रूचि अनुरूप पौधे लगाकर उनको जीवित रखते हुए पूरे रीवा शहर को उद्यान के तौर पर विकसित किया जाय ताकि हराभरा रीवा सभी को आकर्षित करे।बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये कि सभी संस्थान निर्धारित मात्रा में फलदार व छायादार पौधे लगाकर उनको जीवित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। जिस परिसर में जगह ज्यादा हो वहां विभिन्न प्रजाति के पौधे लगायें तथा साफ-सुथरा व ग्रीन रीवा बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर वन मण्डाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा पौधे, ट्री-गार्ड की व्यवस्था के साथ गड्ढों की खुदाई आदि में भी सहयोग देकर मार्गदर्शन दिया जायेगा। उन्होंने संस्था प्रमुखों से अनुरोध किया कि औषधीय व नक्षत्र पौधों का भी रोपण करायें। इस अवसर पर जिला गौसंवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, डॉ. मुकेश येंगल सहित शहर के महाविद्यालयों के प्राचार्य, शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख व शासकीय विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि शहर के सैनिक स्कूल, अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर में 500-500 एवं अन्य संस्थानों से 50 से 300 तक पौधे लगाने का लक्ष्य नियत किया गया है।