कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा कल मनगवां तथा त्योंयर के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया गया

कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा कल मनगवां तथा त्योंयर के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया गया । मनगवां के अंतर्गत खेतों पर अतिवृष्टि से हुई फसल के नुकसान का जायजा लिया। जिसमें पाया गया कि कुछ स्थानों पर मूंग तथा उड़द में कुछ हानि हुई है । ऐसे समस्त स्थानों का सर्वेक्षण करने के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए । उपार्जन के पंजीकरण के दौरान यह ज्ञात हुआ कि किसान गिरदावरी के द्वारा दर्ज की गई उपज पर आपत्ति कर रहे हैं और उनका कहना है कि जो फसल उन्होंने बोई है वह गिरदावरी में दिखाई नहीं दे रही है । इस हेतु सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि वे किसानों की ऑफलाइन आपत्ति प्राप्त करें तथा उसका ऑफलाइन निराकरण करें । पोर्टल खुलते ही आवश्यक संशोधन दर्ज कराए जाएंगे। पटवारियों और राजस्व अधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें निर्देशित किया गया कि आने वाले माह में सीमांकन तथा अभिलेख दुरुस्ती का अभियान चलाया जाएगा । सभी राजस्व अधिकारियों को प्रत्येक बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाने तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जिले में कई स्थानों पर ऋण पुस्तिकाएं उपलब्ध न होने की जानकारी प्राप्त हुई है। शासन से ऋण पुस्तिकाएं प्राप्त करने हेतु शीघ्र कार्रवाई की जा रही है। त्योंथर में 100 बिस्तर अस्पताल के लिए तीन स्थानों पर भूमि का अवलोकन किया गया तथा तकनीकी रूप से उपयुक्त भूमि को 1 सप्ताह में अंतिम रूप दिया जाएगा । वहीं पुलिस चौकी के लिए भूमि का निरीक्षण किया गया। डभौरा नगरपालिका के वार्ड विभाजन के संबंध में बैठक ली गई और शीघ्र ही वार्ड विभाजन का प्रकाशन किया जाएगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *