एक पेड़ माँ के नाम अभियान अन्तर्गत कमिश्नर ने किया वृक्षारोपण
एक पेड़ माँ के नाम अभियान अन्तर्गत कमिश्नर ने किया वृक्षारोपण
रीवा 16 अगस्त 2024. शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत रीवा संभाग के कमिश्नर बी. एस. जामोद ने वृक्षारोपण किया। उन्होंने इस दौरान वृक्ष के महत्व को बताया। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करने के लिए शिक्षकों को प्रेरणा दी।
इससे पूर्व राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम नरेश पटेल द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। पारम्परिक कार्यक्रम में प्राचार्य का उद्बोधन, प्रशिक्षणार्थियों व्दारा राष्ट्र गान एवं राष्ट्र भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के आचार्य डॉ. एन. के. सिंह, डॉ. के. एम. द्विवेदी, डॉ. पी. एन. मिश्रा, डॉ. पूर्णिमा शर्मा, डॉ. गीता पालीवाल, डॉ. नीता सिंह, डॉ. सुनील तिवारी डॉ. संजीव तिवारी, डॉ. उमेश पाण्डेय, हरिश्चन्द्र द्विवेदी, डॉ. अनूप पाण्डेय, श्रीमती माया मिश्रा, श्रीमती प्रतिभा शुक्ल, श्रीमती सुचिता शर्मा, श्रीमती रेखा त्रिपाठी, श्रीमती स्मिता अग्निहोत्री एवं बी.एड. एम.एड. के प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस. के त्रिपाठी व्दारा किया गया।