गेंहू उपार्जन की राजस्व अधिकारी कर रहे हैं सतत निगरानी
गेंहू उपार्जन की राजस्व अधिकारी कर रहे हैं सतत निगरानी
रीवा 14 मई 2024. जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में सहकारी समितियों द्वारा पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहू का उपार्जन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा उपार्जन की निगरानी के लिए जिला स्तरीय अधिकारी तथा राजस्व अधिकारी तैनात किए गए है। राजस्व अधिकारियों द्वारा लगातार खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करके उपार्जन की सतत निगरानी की जा रही है। एसडीएम गुढ़ अनुराग तिवारी ने भैरवबाबा खरीदी केन्द्र गुढ़ का निरीक्षण किया। उन्होंने उपार्जित गेंहू का तत्काल परिवहन कराने के निर्देश दिए। तहसीलदार मनगवां राजीव शुक्ला ने सेवा सहकारी समिति मनगवां अन्तर्गत विपांक्षी वेयरहाउस का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार विन्ध्या त्रिपाठी ने खैरा खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से उपार्जन के संबंध में जानकारी ली तथा समय पर गेहू की तौल कराने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि उपार्जन की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है।