सरोवर हमारी धरोहर है, उन्हें संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है : उप मुख्यमंत्री

सरोवर हमारी धरोहर है, उन्हें संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है : उप मुख्यमंत्री
206.80 लाख रुपए लागत से होने वाले झलबदरी एवं कुबेर तालाब के संरक्षण व सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन संपन्न

रीवा 07 मार्च 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने अमृत 2.0 के तहत नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 09 में लगभग 206.80 लाख रुपए लागत से होने वाले झलबदरी तालाब एवं कुबेर तालाब ( वाटर बॉडी ) के संरक्षण व सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा शहर में रानी तालाब, चिरहुला तालाब और उसके बाद रतहरा तालाब के संरक्षण एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य कराने के पश्चात अब झलबदरी एवं कुबेर तालाब के संरक्षण एवं सौन्दर्यीकरण की बारी आई है। आज इसके कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ है। निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कराकर जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरोवर हमारी धरोहर है उन्हें संरक्षित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। यदि हम इन्हें सुरक्षित एवं संरक्षित नही करेेंगे तो आने वाली पीढ़ी हमे माफ नही करेगी। इन तालाबो की खूबसूरती बढ़ाकर उसे रमणीय स्थल बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे स्वच्छता को बढावा मिलेगा एवं पर्यावरण शुद्ध होगा। यह पर्यावरण के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय कार्य होगा। श्री शुक्ल ने कहा कि झलबदरी तालाब से लगे ढोगरा हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार एवं संरक्षण का कार्य अतिशीघ्र कराया जायेगा। शहर में रानीतालाब के पूर्व की स्थिति किसी से छिपी नही है, जहां गंदगी का आलम हुआ करता था, वर्तमान स्थिति में रानीतालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य एक उदाहरण बन चुका है तथा रीवा शहर के अलावा अन्य शहरों के लोग भी अपने तालाबों का संरक्षण एवं सौन्दयीकरण रानीतालाब की तर्ज पर कराये जाने की मांग कर रहे है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा के विकास के लिए हर संभव कदम उठाये जा रहे हैं। पिछले दिनो कैबिनट की बैठक में रीवा जिले में 9 लाख हेक्टेयर सिचाई का रकवा किये जाने की मंजूरी दिलाई गई है। इन सभी क्षेत्रों में कार्य पूर्ण होने के बाद रीवा जिले के किसान काफी खुशहाल एवं समृद्ध होगे। आने वाले दिनों में रीवा क्षेत्र देश में सबसे समृद्धशाली होगा तथा वह दिन दूर नही जब रीवा में औद्योगिक क्रांति आ जावेगी तथा लोगो कोे रोजगार मिलेगा एवं बेरोजगारी दूर होकर युवाओ का भविश्य बेहतर होगा।

कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यकटेश पांडेय ने भी अपना संबोधन दिया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण पूर्व पार्षद सतीष सिंह ने किया। योजना का तकनीकी प्रतिवेदन अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला द्वारा प्रस्तुत किया गया। आभार प्रदर्शन एचके त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, डॉ.सुरेन्द्र सिंह कुलसचिव एपीएसयू रीवा, राजगोपाल मिश्र चारी, नारायण मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *