राजस्व महाअभियान में नक्शा तरमीम के सभी प्रकरणों का होगा निराकरण
राजस्व महाअभियान में नक्शा तरमीम के सभी प्रकरणों का होगा निराकरण
रीवा 12 जनवरी 2024. जिले की सभी तहसीलों में शासन के निर्देशानुसार 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत खसरे में सुधार तथा नक्शा तरमीम के सभी प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि महाअभियान का उद्देश्य राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करना, नये राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करना तथा नक्शे पर तरमीम करना है। अभियान के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि के सभी लंबित प्रकरणों में समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा है कि सभी एसडीएम अभियान के दौरान नक्शा तरमीम तथा खसरे में सुधार के सभी आवेदनों का अनिवार्य रूप से निराकरण करें। लंबित आवेदनों की सूची राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी को उपलब्ध कराएं। कार्यालय में खसरे में सुधार के लिए आपरेटर तैनात करें। सभी ग्रामों में खसरे का वाचन सार्वजनिक स्थल में कराएं। ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से मृतक भू स्वामियों की सूची प्राप्त कर उनका फौती नामांतरण कराएं। अविवादित बंटवारे के भी सभी प्रकरण आरसीएमएस में दर्ज करके उनका निराकरण करें। सभी एसडीएम तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर अभियान की सतत निगरानी करें। अभियान के दौरान प्रतिदिन की प्रगति का प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी तहसीलदार तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रत्येक गांव में राजस्व महाअभियान के तहत लगाए जाने वाले शिविरों की तिथियों का निर्धारण करके उनका व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। गांव में मुनादी कराकर भी इसकी सूचना दी जा सकती है। गांव में लगाए जाने वाले शिविर में पटवारी के साथ-साथ ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक की भी उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। इनके सहयोग से किसान सम्मान निधि में ई केवाईसी अपडेशन कराएं। अभियान के दौरान सभी तहसीलदार 6 माह से अधिक समय से लंबित सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। इसके लिए प्रकरणों की नियमित सुनवाई करें।