बगदरा घाटी चित्रकूट में काऊ सफारी के रूप में विकसित होगा गौ अभ्यारण्य – उप मुख्यमंत्री

बगदरा घाटी चित्रकूट में काऊ सफारी के रूप में विकसित होगा गौ अभ्यारण्य – उप मुख्यमंत्री
रीवा 28 दिसम्बर 2023. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि चित्रकूट के बगदरा घाटी में गौवंश संरक्षण के लिए काऊ सफारी के रुप में गौ अभ्यारण्य विकसित किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने बगदरा घाटी चित्रकूट में प्रवास के दौरान कहा कि यह क्षेत्र पुराने समय से गौमाता के प्राकृतिक रहवास के रूप में जाना जाता रहा है। इसलिए यहां विचरण करने वाले गौवंशीय पशु स्वस्थ रहते। उन्होंने कहा कि बगदरा घाटी में सड़क के दोनों ओर 20-20 हेक्टेयर क्षेत्र में जंगल क्षेत्र को फेंसिंग कर वन्य प्राणियों से सुरक्षित किया जायेगा और लगे हुए राजस्व भूमि के 50 एकड़ जमीन पर गौशाला एवं अन्य सुविधाएं विकसित की जायेगी। उन्होंने कहा कि बसामन मामा गौ अभ्यारण्य की तर्ज पर यहां भी दानदाताओं और जनसहयोग से गौशाला के संचालन में सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर प्रभारी कलेक्टर डा. परीक्षित झाड़े भी उपस्थित रहे। जिला वनमंडलाधिकारी विपिन पटेल ने बगदरा घाटी में बनाए जाने वाले गौ अभ्यारण्य की रूपरेखा और कार्य योजना प्रस्तुत की।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *