एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

रीवा 02 दिसंबर 2023. कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान तथा जिला एड्स निवारण एवं नियंत्रण इकाई के सहयोग से ग्राम चांदी विकासखण्ड जवा में एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अरूणेद्र मिश्रा ने अपने उद्बोधन में एड्स के फैलने के विभिन्न कारणों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि एड्स छूने से साथ रहने से नहीं फैलता।

संस्थान के निर्देशक सुशील शुक्ला ने कहा कि एड्स के प्रति जागरूक रहना ही इस गंभीर लाइलाज बीमारी का उपचार है। इसलिए जब हम कभी रक्त लेते है अथवा देते है अथवा इजेक्शन लगवाते है तो हमेशा नई निडिल का ही उपयोग करना चाहिए। यह मुख्यत: चार कारणों से फैलता है असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित माँ से शिशु में, संक्रमित रक्त से। कार्यक्रम में उपस्थिति डॉ. रोहित मिश्रा ने कहा कि यह वायरस से फैलने वाली बीमारी है जो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देती है जिससे अन्य छोटी-छोटी बीमारियां गंभीर रूप धारण कर लेती है। कार्यक्रम में प्राचार्य विश्वनाथ दुबे, राजेश गौतम, राजेश मिश्रा, विश्वजीत विश्वकर्मा, श्रीमती नीलम सिंह, प्रीति साहू उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री राज्यवर्धन तिवारी ने किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *