मतदाता जागरूकता के लिए बनाई गई 3150 वर्गफिट की विशाल रंगोली

मतदाता जागरूकता के लिए बनाई गई 3150 वर्गफिट की विशाल रंगोली

रीवा 06 नवम्बर 2023. जिले में विधानसभा चुनाव के लिए सभी आठ सीटों में 17 नवम्बर को मतदान कराया जाएगा। जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस क्रम में कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में कलाकार विभूति मिश्रा द्वारा 3150 वर्गफिट की विशाल रंगोली बनाई गई है। विभिन्न रंगो से सजी इस रंगोली में भारत के नक्शे में मध्यप्रदेश के नक्शे को दिखाकर उसमें मतदान करते हुए मतदाता की उंगली दर्शायी गई है। लाल, सफेद और पीले रंगों से सजी यह विशाल रंगोली मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल, नोडल अधिकारी स्वीप डॉ सौरभ सोनवणे, सहायक कलेक्टर सोनाली देव एवं अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने इस रंगोली का अवलोकन किया तथा इसकी सराहना की। कलाकार विभूति मिश्रा ने इसके पहले कन्या महाविद्यालय में दवाओं तथा सेनेटरी नैपकिन से विशाल पोट्रेट बनाकर ख्याति पाई थी। विभूति मिश्रा ने आठ घंटे के परिश्रम के बाद इस विशाल मतदाता जागरूकता रंगोली को तैयार किया है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक कलाकार का अनूठा प्रयास सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *