जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथ कर रहे हैं भ्रमण

जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथ कर रहे हैं भ्रमण
रीवा 16 सितम्बर 2023. शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में चार विकास रथ भ्रमण कर रहे हैं। विकास रथ 5 अक्टूबर तक जिले के नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों तथा ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेंगे। इन रथों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं की एक घण्टे की फिल्म दिखाई जा रही है। इसके साथ-साथ रथ से प्रसिद्ध कलाकार रघुवीर यादव द्वारा गाए गए मध्यप्रदेश गान एवं अन्य गीत प्रसारित किए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि रथों के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश में कृषि और सिंचाई के विकास, केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, महिला स्वसहायता समूहों की सफलता, प्रदेश में महिला सशक्तिकरण तथा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जा रही हैं। रथों के भ्रमण के लिए जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि विकास रथ 17 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र मऊगंज के फूलकरण सिंह, दसुहा, करह, 18 सितम्बर को ग्राम बहुती, जट्ठा, सेमरिहा, बसिगड़ा एवं 19 सितंबर को छतैनी, भैसहाई, ढखहरा नं. 2 का भ्रमण करेंगे। विकास रथ विधानसभा गुढ़ में 17 सितम्बर को ग्राम बंजारी, गहिरी, कसाई, बरहदी, 18 सितम्बर को ग्राम पुरास, पतौता, भीटी, खजुहा, एवं 19 सितंबर को रायपुर कुर्चलियान, खुझ, रौर, चोड़गढ़ी का भ्रमण करेंगे। विकास रथ विधानसभा क्षेत्र रीवा में 17 सितम्बर को ग्राम बैजनाथ, मध्येपुर, सोनौरा, छिजवार, 18 सितम्बर को ग्राम जोन्ही, कौआढ़ान, धौचट एवं 19 सितंबर सगरा, लौआ, लक्ष्मणपुर का भ्रमण करेंगे। विकास रथ विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 17 सितम्बर को ग्राम पवारखुर्द, पवारकला, कोटा, मानिकगढ़, 18 सितम्बर को ग्राम बरहुला, रामगढ़वा, सेहुड़ा, कंचनपुर तथा 19 सितंबर को इटौरी, बाबा की बरौली तथा उंचाडीह का भ्रमण करेंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *