केबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बच्चों को बांटे उपहार, बहनों ने श्री शुक्ल को बांधी राखी

रीवा 29 अगस्त 2023. शासकीय विद्यालय, संजय नगर, में अध्ययनरत छात्रों के बीच रक्षाबन्धन का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर लगभग 400 छात्रों को राखी सहित उपहार प्रदान किए गये। केबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बच्चों को उपहार भेंट किये तथा सुदिशा फाउंडेशन की बहनों ने श्री शुक्ल को राखी बांधी।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार के अवसर पर सुदिशा फाउंडेशन का कार्य सराहनीय है। इनके द्वारा गरीब बच्चों को उपहार दिये जा रहे हैं इससे जुड़े सदस्य बधाई के पात्र हैं। श्री शुक्ल ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भाईचारा मजबूत करने का संदेश देता है। मुख्यमंत्री जी ने लाडली बहना योजना लागू की है जो महिलाओं को सशक्त बना रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी बहनों से राखी भी बंधवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन बहनों ने आज मुझे राखी बांधी है मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा। ऐसे आयोजनों से समाज की ताकत बढ़ती है। उन्होंने विद्यालय का उन्नयन करने की भी बात कही।
कार्यक्रम में विभु सूरी, परमजीत सिंह डंग, संजीव गुप्ता, प्रकाश गुप्ता , बंसीलाल साहू , अक्षय गुप्ता, शिवकुमार साहू , राजकुमार जायसवाल, प्रकाश सोनी चिंटू, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शैलजा सिंह, रंजना मिश्रा, पंकज वाजपेयी, शिवेंद्र शर्मा , नगर के प्रबुद्ध जन अम्बिका दुबे , प्रमोद तिवारी , मनोज सिंह गहरवार, अरुण तोमर सहित सुदिशा फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *