सांसद तथा विधायक रीवा ने किया 100 सीटर छात्रावास का लोकार्पण

रीवा 22 अगस्त 2023. सांसद श्री जनार्दन मिश्र तथा पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने 100 सीटर बालक छात्रावास का लोकार्पण किया। जिला उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए इस भवन का निर्माण 321.71 लाख रूपये की राशि से किया गया है। छात्रावास भवन में भू-तल में अधीक्षक का कक्ष किचन, डायनिंग हाल, स्टोर, सुरक्षा कक्ष तथा अन्य कमरे हैं। छात्रावास में पहली मंजिल में 12 कमरें तथा दूसरी मंजिल में भी 12 कमरे हैं।

इस अवसर पर सांसद श्री मिश्र ने कहा कि छात्रावास का निर्माण हो जाने से विद्यार्थियों को आवास और भोजन की बेहतर सुविधा मिलेगी। सरकार शिक्षा के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। छात्रावास दूरदराज से रीवा पढ़ाई के लिए आने वाले विद्यार्थियों के लिए लाभ दायी होगा। पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन सहित विकास के अनेक कार्य किये गये हैं। यह छात्रावास भवन विकास कार्यों की श्रृंखला का ही नई कड़ी है। छात्रावास भवन बन जाने से उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों को बहुत सुविधा मिलेगी। छात्रावास के निर्माण की गुणवत्ता बहुत अच्छी है। इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *