विकास पर्व के तहत पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने 104.38 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

विकास पर्व के तहत पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने 104.38 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

04 अगस्त 2023 रीवा। विकास पर्व के तहत शहर में लगभग 104.38 लाख रुपए की लागत की सड़क नाली एवं 2 नग प्रवेश द्वार का भूमिपूजन पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा किया गया। वार्ड क्र. 15 में श्रीमती सरोज तिवारी, श्रीमती मनीषा पाठक के घर से मेंन रोड एनएच 07 एवं मनीष टेलर्स से श्री चन्द्रमणि उपाध्याय, श्री रामनरेश उपाध्याय के घर तक आरसीसी नाली एवं सड़क निर्माण कार्य लागत रू. 41.73 लाख वार्ड क्र. 15 संजय नगर में श्री व्यास मुनि शुक्ला के घर के पास से कान्हा पार्क तक आरसीसी सड़क निर्माण कार्य लागत रू. 12.10 लाख एवं वार्ड 15 में 2 नग प्रवेश द्वार लागत रू. 50.55 लाख कुल 104.38 लाख रूपये के कार्यो का भूमिपूजन श्री शुक्ल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा में विकास कार्य के साथ-साथ मूल सुविधाओं के कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जा रहे है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के निर्देश पर शहर में 6 संजीवनी क्लीनिक बनाई गई है, जहॉ वार्डवासियों को बेहतर इलाज मिलेगा। कायाकल्प योजना के तहत शहर की सड़को के सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रारंभ की गई लाड़ली बहना योजना महिलाओें के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में एक अभिनव कदम है। उन्होंने कहा कि वार्ड में इन सड़कों एवं नालियों की बहुत पुरानी मॉग थी जिसका आज भूमिपूजन किया गया है इनके बन जाने के बाद लोगों को सुगम यातायात उपलब्ध हो सकेगा। रतहरा में भी शिवाजी पार्क की मूर्ति स्थापना के साथ ही एक भव्य एवं सुन्दर पार्क भी बनाया जा रहा है जहॉ पर लोग पार्क का आनंद भी उठा सकेगें। शिवाजी की प्रतिमा स्थापना से उनकी वीरता एवं बहादुरी से आगे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। आज दो प्रवेश द्वारो का भी भूमिपूजन किया गया है जिनके बन जाने से बाहर से आने वाले लोगो की रीवा में प्रवेश करने सम्बंधी जानकारी प्राप्त हो सकेगी तथा हमारे शहर की पहचान स्थापित होगी। रीवा विकास पथ पर अग्रसर है और महानगर की श्रेणी मे आ रहा है। बाहर से आने वाले लोग भी रीवा के विकास को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे है। विकास की धारा जनता जर्नादन की ताकत से निरंतर चल रही है और रीवा को नई उचॉइयों तक ले जाने के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर में निगम स्पीकर श्री व्यंकटेश पाण्डेय ने भी अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में पूर्व महापौर श्री शिवेन्द्र पटेल, भाजपा नेत्री श्रीमती मनीषा पाठक, निगम के अधीक्षण यंत्री श्री शैलेन्द्र शुक्ला, एसडीएम श्री अनुराग तिवारी, नेता प्रतिपक्ष श्री दीनानाथ वर्मा, पार्षद श्री अम्बुज रजक, मंडल अध्यक्ष श्री प्रकाश सोनी चिन्टू, श्री शिवम द्विवेदी पत्रकारगण एवं भारी संख्या में वार्ड के नागरिकगण उपस्थित रहें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *