जन सुनवाई में 113 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई

रीवा 07 फरवरी 2023. कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आमजनता के आवेदन पत्रों का निराकरण करने के लिए जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने आमजनता के 113 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। जन सुनवाई में उपचार सहायता, सीमांकन, शासकीय जमीन से अवैध कब्जा हटाने, नहरों में सुधार, पेंशन भुगतान, शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने, पेंशन प्रकरण के निराकरण तथा ऋण आवेदन की मंजूरी सहित विभिन्न विभागों के प्रकरणों पर सुनवाई की गई।

, जन सुनवाई में ग्राम पहाड़ी के प्रदीप कुमार सिंह ने आवेदन दिया कि उन्होंने खरीदी केन्द्र सेवा सहकारी समिति पटेहरा में 18.4 Ïक्वटल धान 22 दिसंबर को बेंची थी जिसकी कीमत 37 हजार 537 रूपये है का आज दिनांक तक डीएम नान ने भुगतान नहीं किया। अपर कलेक्टर ने डीएम नान को खरीदी गयी धान की राशि का भुगतान करने के निर्देश दिये। हुजूर तहसील के ग्राम कचूर के विष्णु प्रताप सिंह ने आवेदन दिया कि भूमि नंबर 607, रकवा 3.153 हेक्टेयर भूमि उनके स्वत्वाधिकार की है उक्त भूमि के खसरा में शासन दर्ज कर दिया गया है उक्त खसरे में आवश्यक सुधार किया जाय। अपर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार बनकुइयां को खसरे में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिये। मनगवां के ग्राम पडुआ की महरूनिशा ने आवेदन दिया कि आराजी नंबर 699/3 रकवा 0.158, 700/3 रकवा 0.012 उनकी जमीन है ग्राम के तेजम्मुल एवं वसीर ने हमारी जमीन व रास्ते में कब्जा कर लिया है। उसे खाली करायी जाय। अपर कलेक्टर ने मनगवां के तहसीलदार को जमीन खाली कराने के निर्देश दिये हैं। सिरमौर तहसील के ग्राम कोलहाई के प्रभात अवस्थी ने आवेदन दिया है कि उनकी भूमि का सीमांकन एवं तरमीम कराया जाय। इटार पहाड़ की श्रीमती रनियाबाई ने आवेदन दिया कि कंतकुमार विश्वकर्मा एवं उसकी पत्नी पैतृक आराजी क्रमांक 62/1 0.0200 हेक्टेयर में जबरिया कब्जा एवं अक्सर गाली, गलौज करते हैं अपर कलेक्टर ने तहसीलदार को भूमि से कब्जा हटाने के निर्देश दिये। बेलवा, सुरसरी, सिंह ग्राम के रावेन्द्र शुक्ला ने आवेदन दिया कि उन्होंने उपार्जन केन्द्र कोड़ में 46 Ïक्वटल धान बेंची थी उसकी राशि का आज तक भुगतान नहीं किया गया। अपर कलेक्टर ने डीएम नान को उपार्जन की गयी धान की राशि का भुगतान करने के निर्देश दिये गये। मनगवां के ग्राम धौरहा की विमलादेवी ने आवेदन दिया कि नहर प्रभावित रकवे का उन्हें मुआवजा दिलाया जाय। ग्राम उमरिहा, दुआरी के राजाराम कुशवाहा ने आवेदन दिया कि उनकी आराजी नंबर 315/1 रकवा 0.0350 हेक्टेयर एवं 315/20.0340 हेक्टेयर का सीमांकन व तरमीम कराया जाय। कंचनपुर के जवाहर ने आवेदन दिया कि विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान के ग्राम मनकहरी की आंगनवाड़ी कंचनपुर की सहायिका विगत 17 माह से आंगनवाड़ी में अनुपस्थित है लेकिन वह बकायादा वेतन भुगतान ले रही है उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाय और वेतन की वसूली की जाय। अपर कलेटर ने रायपुर कर्चुलियान के परियोजना अधिकारी को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *