10 एवं 11 फरवरी को खिलाई जायेगी फाईलेरिया की दवा

रीवा 02 फरवरी 2023. रीवा जिले के पांच विकासखण्डों में फाईलेरिया उन्मूलन के लिए सामूहिक रूप से दवा खिलाने का अभियान 10 एवं 11 फरवरी को चलाया जाएगा। इन विकासखण्डों में जवा, त्योंथर, सिरमौर, नईगढ़ी तथा हनुमना शामिल हैं। अभियान के दौरान निर्धारित किए गए बूथ पर एमडीए दवा दी जाएगी। जो व्यक्ति दवा खाने से वंचित रह जाएंगे उन्हें प्रशिक्षित कर्मचारी 22 फरवरी को घर-घर जाकर दवा का सेवन कराएंगे। यह दवा दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रोग से पीड़ितों को नहीं दी जाएगी। कलेक्टर मनोज पुष्प ने अधिकारियों को फाईलेरिया नियंत्रण अभियान के संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर में दवा खिलाने के संबंध में जानकारी दें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सभी ग्राम पंचायतों में मुनादी कराकर अभियान की सूचना दें।
कलेक्टर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में दवा खिलाई जानी है उनके नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रत्येक वार्ड तथा कालोनी में अभियान का प्रचार प्रसार कराएं। कचरा संकलन करने वाले वाहनों से भी इस अभियान का प्रचार-प्रसार करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अभियान के क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अभियान में सहयोग के के लिए निर्देशित करें। आंगनवाड़ी के माध्यम से अभियान का प्रचार-प्रसार करें। महिलाओं को फाईलेरिया से बचाव के लिए एमडीए दवा खाने के लिए प्रेरित करें। जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलों में प्रार्थना के समय फाईलेरिया नियंत्रण अभियान के संबंध में जानकारी देना सुनिश्चित करें। जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग से समन्वय करके सभी छात्रावासों तथा आश्रम शालाओं में विद्यार्थियों को फाईलेरिया नियंत्रण की दवा खिलाना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा सभी महाविद्यालयों में अभियान के संबंध में जानकारी दें। जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी एमडीए दवा का सेवन कर सकें। अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला मलेरिया कार्यालय में मोबाइल नम्बर 7987973422 पर सहायक मलेरिया अधिकारी महेन्द्र सिंह से संपर्क करें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *