आनंद उत्सव में विधायक ने माटी के बर्तन बनाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रीवा 18 जनवरी 2023. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आनंद उत्सव मनाए जा रहे हैं। छोटे-छोटे कार्यों में भागीदारी निभाकर कई लोग आनंद का अनुभव कर रहे हैं। ऐसा ही आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर रीवा में किया गया। मनगवां विधानसभा क्षेत्र के 85 मिट्टी के बर्तन बनाने वाले परंपरागत शिल्पियों को बिजली से चलने वाले ऑटोमैटिक चाक से मिट्टी के बर्तन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। आनंद उत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मनगवां डॉ पंचूलाल प्रजापति शामिल हुए। आटोमैटिक चाक को देखकर विधायक जी के मन में भी मिट्टी के बर्तन बनाने की इच्छा जागृत हुई। उन्होंने बड़ी कुशलता के साथ मिट्टी के दीपक तथा अन्य बर्तन बनाए। कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने विधायक मनगवां की इस कला की सराहना की। उन्होंने माटी कला के शिल्पकारों का भी उत्साहवर्धन किया।
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के बर्तन बनाने वालों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके तहत विधायक मनगवां डॉ पंचूलाल प्रजापति ने विधायक निधि से एक लाख 64 हजार रुपए का अनुदान दिया है। प्रत्येक माटीकला के शिल्पी को दो-दो हजार रुपए की राशि दी जाएगी। जिले के 85 गांवों के चुने हुए माटी के बर्तन बनाने वालों को प्रशिक्षण देकर बिजली से चलने वाला चाक दिया जा रहा है। इससे इनकी कार्यकुशलता बढ़ने के साथ अधिक संख्या में बर्तन निर्माण कर अतिरिक्त आय प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। इन शिल्पियों को जिला खनिज मद तथा माटीकला बोर्ड के सहयोग से बिजली से चलने वाले चाक प्रदान किए जा रहे हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *