विद्युत उत्पादन इकाई का निर्माण 31 मार्च तक पूरा करें – कलेक्टर

कलेक्टर ने पहड़िया कचरा शोधन प्लांट का किया निरीक्षण

रीवा 29 दिसम्बर 2022.कलेक्टर मनोज पुष्प ने अधिकारियों के साथ पहड़िया कचरा शोधन प्लांट का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि कचरा शोधन प्लांट में बिजली बनाने वाली यूनिट का निर्माण 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूरा कराएं। इसके लिए अतिरिक्त मशीनें तथा श्रमिक तैनात करें। निर्माण कार्यों की कार्य योजना बनाकर साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित करें। इस प्लांट से 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। उत्पादित बिजली को ग्रिड में भेजने के लिए आवश्यक तैयारियाँ कर लें।

मौके पर उपस्थित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि अनुपम तथा नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली इकाई के सिविल वर्क का कार्य फरवरी माह तक पूरा हो जाएगा। एक माह में अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करके 31 मार्च के बाद प्लांट शुरू कर दिया जाएगा। इसका लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। इसके साथ-साथ इस प्लांट में एक मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए सोलर पैनल भी लगाया जा रहा है। इससे उत्पादित बिजली का उपयोग प्लांट को चलाने के लिए किया जाएगा। बिजली उत्पादन के लिए लगभग 400 टन कचरे का उपयोग किया जाए। निरीक्षण के समय आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *