महाकाल लोक के लोकार्पण अवसर पर सभी मंदिरों में होंगे कार्यक्रम

रीवा 04 अक्टूबर 2022. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बनाए गए महाकाल लोक कॉरिडोर का लोाकार्पण करेंगे। इस अवसर पर जिले के सभी मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को कार्यक्रम के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि महाकाल लोक का लोकार्पण अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस अवसर पर सभी मंदिरों में दीप मालाएं सजाने, भजन-कीर्तन तथा प्रसाद वितरण के कार्यक्रम होंगे। सभी एसडीएम, सीएमओ तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी 11 अक्टूबर के पहले अपने क्षेत्र के मंदिरों की साफ-सफाई करा दें। ग्राम पंचायतों में उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में सजीव प्रसारण की व्यवस्था करें। विकासखण्ड मुख्यालय तथा नगर परिषद के प्रमुख मंदिर में कार्यक्रम आयोजित करें। मंदिरों की साफ-सफाई के साथ इनकी सजावट कराएं। यथा संभव मंदिर परिसर में ही कार्यक्रम आयोजित करें। मंदिर में यदि पर्याप्त स्थान उपलब्ध न हो तो किसी अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम आयोजित करें। इन सभी कार्यक्रमों में एलसीडी के माध्यम से उज्जैन के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आमजनता के लिए सुलभ कराएं। इन कार्यक्रमों में सांसद, विधायकगणों, नगर परिषद के अध्यक्ष, पार्षदगणों, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें। सभी एसडीएम अपने स्तर से समीक्षा बैठक करके कार्यक्रम की समुचित तैयारी कराएं। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार से आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी तथा डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय बैठक में शामिल हुए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बैठक में एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं तहसीलदार शामिल हुए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *