123 करोड़ 72 लाख की कदैला समूह जल योजना के कार्यों का सहकारिता तथा आयुष मंत्री द्वारा निरीक्षण

रीवा 26 सितंबर 2022. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान जिले भर में चलाया जा रहा है अभियान की निगरानी के लिए सहकारिता तथा लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया तथा आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कवारे ने रीवा जिले का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मंत्री द्वय ने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पहड़िया में कदैला समूह नल जल योजना के तहत बनाये गये जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया। मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य तय सीमा में पूरा करायें। जिन गांव में नल जल योजनाओं के लिए पाइप बिछाई जा रही है वहां पाइप बिछाने के लिए खोदी गई सड़क को तत्काल ठीक करें। ग्राम पंचायतों के सहयोग से गांव में नल से हर घर में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें। यह योजना प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का कार्य पूरा होने से ग्रामीण क्षेत्रों का पेयजल संकट दूर हो जायेगा।

कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि जलजीवन मिशन के तहत हर घर में नल से पानी देने की महत्वाकांक्षी योजना पूरे रीवा जिले में लागू है। इस योजना के तहत ग्राम पहड़िया में जल शोधन टैंक तथा टंकियों का निर्माण किया जा रहा है। जल निगम द्वारा कदैला ग्रामीण समूह जल योजना से पहड़िया में विभिन्न निर्माण कार्य करके 113 गांवों को पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसकी कुल लागत 123 करोड़ 72 लाख रुपए है। परियोजना का निर्माण करने वाली एजेंसी अगले दस वर्षों तक नलजल योजनाओं का संचालन तथा संधारण करेगी। इस योजना से हर घर में नल का कनेक्शन देकर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति को कम से कम 70 लीटर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। भ्रमण के समय भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री राजेश पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचई मैकेनिकल पंकज राव गोरखेड़े तथा निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *