लोक सेवा प्रबंधन मंत्री ने किया 31 उप लोक सेवा केन्द्रों का शुभारंभ

रीवा 26 सितंबर 2022. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में लोक सेवा प्रबंधन तथा सहकारिता मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने 31 नए उप लोक सेवा केन्द्रों का शुभारंभ किया। मंत्री श्री भदौरिया ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी केन्द्रों से जुड़कर उनका शुभारंभ किया। जिले में 12 स्थानों में लोक सेवा केन्द्र संचालित हैं। इनके साथ-साथ आज से टीकर, मड़वा, बांसा, महसांव, खजुहा, बदवार, सगरा, लालगांव, रायपुर कर्चुलियान, तिवनी, बेलवा पैकान, गढ़, खटखरी, देउरा, बरांव, पटेहरा, गौरी, वीर, अकौरी, बीड़ा, बरौं, उमरी, तिलखन, पड़री, कोनी, भनिगवां, चौखण्डी, सोनौरी, सोहागी, मझिगंवा तथा रायपुर में उप लोक सेवा केन्द्र आरंभ किए गए हैं।

कार्यक्रम में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि जिले में 31 नए उप लोक सेवा केन्द्र आरंभ हो जाने से औसतन 19 पंचायतों तथा 50 हजार की आबादी में लोक सेवा केन्द्र की सेवाएं। मिलने लगेंगी। अब ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम में राज्यमंत्री आयुष तथा जल संसाधन श्री रामकिशोर कावरे, सांसद श्री जनार्दन मिश्र, विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी, विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *