सांसद ने किया किलकारी अभियान का शुभारंभ

रीवा 02 सितम्बर 2022. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित दिशा समिति की बैठक में सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने किलकारी अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान गर्भवती माताओं तथा नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य रक्षा में सफल होगा। उन्होंने अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच के लिए जिले भर में एक सितम्बर से शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में चिन्हित हाई रिस्क महिलाओं को जिला चिकित्सालय में भर्ती करके नि:शुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा दी जा रही है। साथ ही जिन महिलाओं में खून की कमी है उन्हें खून भी चढ़ाया जा रहा है। पहले दिन 67 तथा दूसरे दिन 45 महिलाएं जिला अस्पताल में भर्ती की गई हैं। इनमें खून की कमी के अलावा गर्भावस्था से संबंधित अन्य कठिनाईयों को भी दूर किया जा रहा है। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएन मिश्रा तथा दिशा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *