नगर पालिक निगम रीवा के अध्यक्ष (स्पीकर) का निर्वाचन एक अगस्त को कलेक्ट्रेट में

रीवा 30 जुलाई 2022. नगर पालिक निगम रीवा के अध्यक्ष (स्पीकर) एवं अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन तथा प्रथम सम्मिलन एक अगस्त को प्रात: 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में प्रारंभ होगा। निर्वाचन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रथम सम्मिलन एवं निर्वाचन के लिए कलेक्ट्रेट में नगर निगम के निर्वाचित पार्षद ही प्रवेश कर सकेंगे। अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। नगर पालिक निगम के अध्यक्ष एवं अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु एसडीएम अनुराग तिवारी, डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय एवं नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला की डियूटी लगायी है। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण के लिए प्राध्यापक डॉ. अमरजीत सिंह, डॉ. एसपी शुक्ला एवं डॉ. बीएन सिंह की डियूटी लगायी है। एपीओ डूडा हरिमित्र श्रीवास्तव की डियूटी निर्वाचन संबंधी कार्य एवं रिटर्निंग आफीसर द्वारा दिये गये कार्यों का निष्पादन करने के लिए लगायी गई है। आचार्य प्रो. आरएन सिंह एवं प्रो. महेशचन्द्र श्रीवास्तव की डियूटी निर्वाचन के सुचारू संचालन एवं विषय संबंधी आवश्यक कार्यों का निष्पादन करने के लिए लगायी है। सहायक वर्ग तीन अतुल सिंह, हरिप्रपन्नधर द्विवेदी, शेषमणि द्विवेदी, राजाराम वर्मा की डियूटी पहचान हेतु हस्ताक्षर एवं फोटो का मिलान करने के लिए लगायी गयी है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *