जिले भर में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

रीवा 16 जून 2022. पंचायतराज संस्थाओं तथा नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय, विभिन्न विभागों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है। नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों में ईव्हीएम का प्रदर्शन करके उससे मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में तीन चरणों में होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को दीवार लेखन, नुक्क्ड़ नाटक, रैली, संगोष्ठी तथा घर-घर प्रचार करके जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न विभागों के मैदानी कार्यकर्ता विभिन्न नवाचारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा अन्य स्थानीय कर्मचारी मतदाताओं को लगातार जागरूक कर रहे हैं। नगर पंचायत सेमरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। नगर परिषद मऊगंज में महाविद्यालय के विद्यार्थियों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली निकाली। नगर पंचायत त्योंथर के विभिन्न वार्डों में संगोष्ठी करके रैली निकालकर मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित किया गया। रीवा नगर निगम क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पुष्पराजनगर तथा पड़रा बस्ती में महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान के लिए प्रेरित किया। आंगनवाड़ी केन्द्रों में महिलाओं की संगोष्ठी करके उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इसी तरह नगर पंचायत गोविंदगढ़, नगर पंचायत हनुमना तथा नगर पंचायत गुढ़ के विभिन्न वार्डों में भी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
कलेक्टर ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा विकासखण्ड नईगढ़ी में जागरूकता रैली निकाली गई। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा रीवा नगर निगम के विभिन्न वार्डों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा छात्रावासों तथा अनुसूचित जाति-जनजाति बहुल बस्तियों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नगरीय निकायों में छात्र-छात्राओं की रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ग्राम पताई में रंगोली बनाकर तथा संगोष्ठी करके मतदाताओं को जागरूक किया गया। आजीविका मिशन द्वारा भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम जोरी में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली। रीवा नगर निगम के निपनिया तथा बिछिया मोहल्ले एवं गोविंदगढ़ में जागरूकता रैली निकाली गई। खनिज विभाग द्वारा मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *