मुख्य सचिव श्री डिसा ने किया सिंहस्थ के मीडिया सेंटरों का अवलोकन

220416n14 220416n15

22 अप्रैल

मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा ने आज उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र में मंगलनाथ और दत्त अखाड़ा स्थित मीडिया सेंटर का अवलोकन किया। श्री डिसा ने सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली।

श्री डिसा ने सेंटर में पदस्थ जनसंपर्क अधिकारियों से पत्रकारों को समाचार प्रेषण और विभागीय वेबसाइट में अपलोड करने के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने स्वयं कम्प्यूटर में अपना ई-मेल चेक कर सेंटर की वर्किंग देखी। श्री अन्टोनी डिसा ने दत्त अखाड़ा मीडिया सेन्टर की आगन्तुक पंजी में सेन्टर की व्यवस्थाओं को संतुष्टिकारक बताया। उन्होंने व्यवस्थाओं और सेन्टर के प्रबंधन को उत्कृष्ट माना। कमिश्नर उज्जैन डॉ. रवीन्द्र पस्तोर भी साथ थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *