बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट सूची में बेटियों ने किया कमाल

रीवा 01 मई 2022. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल तथा हायर सेकण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम हाल ही में घोषित किए गए। रीवा संभाग में हायर सेकण्डरी स्कूल में एक लाख 35297 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 67173 छात्र तथा 68764 छात्राएं हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या अधिक रही। इस परीक्षा में 79491 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें छात्र 39451 हैं जबकि छात्राएं 40040 हैं। इसमें भी बेटियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रथम श्रेणी में 50481 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें छात्रों की संख्या 24780 रही। इसकी तुलना में कुल 25801 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुर्इं।

हायर सेकण्डरी तथा हाई स्कूल की मेरिट सूची में भी बेटियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल की राज्य स्तरीय मेरिट सूची में रीवा जिले के 10 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया जिसमें मऊगंज के आयुष मिश्रा को प्रदेश में दूसरा स्थाना मिला। इस सूची में 7 बेटियों को स्थान मिला है। जिनमें कुमारी कोमल कुशवाहा, कुमारी बयार गौतम, कुमारी सुप्रिया सोनी, कुमारी रितिका शर्मा, कुमारी आस्था शुक्ला, कुमारी शालिनी पाण्डेय तथा कुमारी प्राशी गुप्ता शामिल हैं। मेरिट सूची में बेटियों ने कमाल कर दिखाया है। हाई स्कूल की जिला स्तरीय मेरिट सूची में भी 15 विद्यार्थियों को स्थान मिला है। इनमें 6 बेटियां स्थान बनाने में कामयाब रहीं। जिनमें दीपिका प्रजापति, अंशिका मिश्रा, वैष्णवी गुप्ता, अंशिका शुक्ला, कामना शुक्ला तथा अनोखी केशरवानी शामिल हैं।

हायर सेकण्डरी स्कूल की मेरिट सूची में कला समूह में प्रतिभाशालिनी बेटी रोशिता सिंह को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला। उनके साथ-साथ गणित समूह में कुमारी साक्षी पाठक, गृह विज्ञान समूह में कुमारी आस्था सिंह, राज्य स्तरीय मेरिट सूची में स्थान बनाने में सफल रहीं। हायर सेकण्डरी की जिला स्तरीय मेरिट सूची में कुमारी स्वाती पटेल, श्रुति सिंह बघेल, मधु बंसल, साक्षी पाण्डेय, निशा सोनी तथा अंजना साकेत ने स्थान बनाया। अब बेटियां हर क्षेत्र में कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं। समाज में बेटियों के प्रति हो रहे सकारात्मक बदलाव का यह एक उदाहरण है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *