मुख्यमंत्री ने 2456.56 लाख रूपये के हितलाभ का किया वितरण

रीवा 30 मार्च 2022. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को 2456.56 लाख रूपये के हितलाभ वितरित किये। स्थानीय एसएएफ मैदान में आयोजित कार्यक्रम में श्री चौहान ने मंच से एमएसएमई योजनान्तर्गत माँ कृपा इन्डस्ट्रीज उद्योग विहार को राइसमिल हेतु 1312.00 लाख रूपये व मुकुंदम एग्रो प्री. लि. औद्योगिक क्षेत्र गुढ़ को राइसमिल हेतु 360,00 लाख रूपये के हित लाभ के चेक प्रदान किये।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत आदिल खान का पिं्रटिंग बुक बाइडिंग के लिये 24 लाख रूपये, अर्चना मिश्रा को केसिंग पाइप विक्रय हेतु 10 लाख रूपये, नीरज मिश्रा को मोबाइल शॉप हेतु 7 लाख रूपये, पिं्रस सेन को मेंस पार्लर हेतु 4 लाख रूपये, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत संतोष विशेन को पेवर कप निर्माण हेतु 25 लाख रूपये तथा एग्री इन्फ्रा फंड उपरांत वेयर हाउस निर्माण हेतु इंटरप्राइजेज को 125 लाख रूपये, केडी वेयर हाउस के लिए 99 लाख रूपये, कछवाह वेयर हाउस के लिए 99 लाख रूपये, शिवाय वेयर हाउस के लिये 95 लाख रूपये तथा विमल वेयर हाउस निर्माण के लिये 75 लाख रूपये के चेक संबंधित हितग्राहियों को प्रदान किये गये।

इसी प्रकार राष्ट्रीय पशु धन मिशन चारा मूल संवंर्धन साइलेज यूनिट के लिये शांति नारायण पाण्डेय को 123.20 लाख रूपये राष्ट्रीय पशुधन मिशन अन्तर्गत ग्रामीण कुक्कुट उद्यमिता योजना के तहत गोफार्मा प्रोड¬ूसर कंपनी को जैविक खाद, हैण्डवॉश, टायलेट क्लीनर निर्माण के लिये 56 लाख रूपये तथा पीएमएफई योजनान्तर्गत हल्दी पावडर निर्माण इकाई के लिये अश्वनी कुमार शुक्ला को 22.59 लाख रूपये व कृष्णधर द्विवेदी को 14.89 लाख रूपये के हितलाभ मुख्यमंत्री जी द्वारा वितरित किये गये कार्यक्रम के दौरान पीएम स्वनिधि योजना तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व्यक्तिगत व समूह एवं ग्रामीण पथ विक्रेता योजनान्तर्गत हितग्राहियों को विभिन्न व्यवसाय की स्थापना हेतु हितलाभ प्रदान किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *