लक्ष्मणबाग संस्थान परिसर में निर्मित सामुदायिक सुलभ शौचालय का हुआ लोकार्पण

रीवा 15 फरवरी 2022. स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत नगर पालिक निगम रीवा द्वारा स्वीकृत सुलभ इन्टरनेशनल सोशल सर्विस आर्गनाइजेशन द्वारा लक्ष्मणबाग संस्थान परिसर में निर्मित सामुदायिक सुलभ शौचालय का लोकार्पण हुआ। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल, कलेक्टर एवं प्रशासक मनोज पुष्प तथा आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि लक्ष्मणबाग संस्थान विन्ध्य क्षेत्र एवं रीवा के लोगों के लिए आस्था का महत्वपूर्ण केन्द्र है। लक्ष्मणबाग परिसर को विकसित करने व भव्यता प्रदान करने का कार्य कराया जा रहा है। लक्ष्मणबाग मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। सामुदायिक सुलभ शौचालय का निर्माण हो जाने से यह लोगों के लिए सुविधा का साधन बन जायेगा। साथ ही यह स्वच्छ भारत मिशन के अभियान को भी पूरा करने में मददगार होगा। यह शौचालय आमजनता के उपयोग के लिए नि:शुल्क रहेगा। जिसका उपयोग श्रद्धालुओं के साथ परिसर में रहने वाले अन्य व्यक्ति भी कर सकेंगे। श्री शुक्ला ने कहा कि लक्ष्मणबाग परिसर में सफलतापूर्वक गौशाला का संचालन किया जा रहा है। लक्ष्मणबाग मंदिर व परिसर को आकर्षक व भव्य बनाने के अन्य कार्य प्राथमिकता से कराये जायेंगे।
कार्यक्रम में कलेक्टर एवं प्रशासक मनोज पुष्प ने कहा कि लक्ष्मणबाग की अपनी विशिष्टता है। शहर के समीप यह स्थल पुरातात्विक महत्व का परिसर है। इसका बेहतर विकास मास्टर प्लान बनाकर किया जायेगा ताकि प्राचीन धरोहर को सहेजने सवारने के साथ लोगों के लिए आकर्षण व भव्यता का केन्द्र बिन्दु बनाया जा सके। कार्यक्रम में तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अधीक्षण यंत्री नगर पालिक निगम रीवा शैलेन्द्र शुक्ल ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र का यह 27वां सुलभ शौचालय है जिसे निश्चित समय अवधि में पूरा कराया गया। कार्यक्रम में डॉ. ज्योति सिंह, जिला गौसंवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, व्यंकटेश पाण्डेय, राजगोपाल मिश्र चारी, प्रकाश सोनी चिन्टू, संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल दुबे, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. राजेश मिश्रा, कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह, सहायक यंत्री वीर सिंह, सौरव सिंह, राजभान सिंह पटेल, शेषमणि पटेल, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यपालन यंत्री एस.के. चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम के अंत में लक्ष्मणबाग गौशाला संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त किया।
कलेक्टर ने लक्ष्मणबाग संस्थान परिसर का किया भ्रमण :- इससे पूर्व कलेक्टर मनोज पुष्प ने लक्ष्मणबाग संस्थान परिसर का भ्रमण कर गौशाला की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा कराये गये निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *