हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली

सम्पूर्ण देश और प्रदेश के साथ-साथ आज रीवा नगर और जिले में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ गरिमामय वातावरण में मनाया गया। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित एस.ए.एफ. ग्राउंड पर आयोजित हुआ जहां प्रदेश के खनिज साधन, वाणिज्य, उद्योग और रोजगार एवं प्रवासी भारतीय विभाग के मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। राष्ट्रगान के पश्चात मुख्य अतिथि मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण यान में कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार और परेड कमांडर जय प्रकाश आर्य रक्षित निरीक्षक भी उनके साथ रहे।

स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। जवानों के हर्ष फायर के साथ आकर्षक और अनुशासित मार्च पास्ट की प्रस्तुति हुई जिसकी मुख्य अतिथि सहित समस्त उपस्थित जनसमुदाय ने करतल ध्वनि के साथ सराहना की। इस आकर्षक मार्च पास्ट में एस.ए.एफ.9वीं बटालियन विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड रीवा, एन.सी.सी. सीनियर टी.आर.एस. कालेज, एन.सी.सी. सीनियर गल्र्स शासकीय कन्या महाविद्यालय, एन.सी.सी. सैनिक स्कूल एयर विंग, एन.सी.सी. सैनिक स्कूल नेवल, एन.सी.सी. सैनिक स्कूल आर्मी, एन.सी.सी. जूनियर मार्तण्ड स्कूल रीवा, एन.सी.सी. जूनियर गवर्मेंट रीवा, स्काउट गाइड, रेडक्रास, शौर्यदल तथा बैंड दल 9 वीं बटालियन की टुकड़ियाँ शामिल हुई।  
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि मंत्री श्री शुक्ल द्वारा शांति के प्रतीक श्वेत कपोतों व आकाश की अनंत ऊचांइयों को छूने की ललक लिये समृद्वि के प्रतीक रंगीन गुब्बारों को मुक्त विचरण के लिये छोड़ा गया। तदुपरांत उन्होंने परेड कमाण्डरों व प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इसी दौरान उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीद सैनिकों की विधवाओं से भेंट की और शाल-श्रीफल से उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर नगर के शालेय विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया जिसकी सभी उपस्थित जनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। छात्र- छात्राओं ने सामूहिक जयघोष कर समवेत स्वरों में सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा का मधुर गायन किया। मध्य प्रदेश गान की प्रस्तुति मूक बधिर छात्रों ने दी।
इसी कड़ी में ज्योति उ.मा.विद्यालय, सेंट्रल एकैडमी रीवा, शा. पी.के. कन्या उ.मा.विद्यालय, बाल भारती, ज्ञानस्थली विद्यालय और महाराज पब्लिक स्कूल रीवा के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया। इन प्रस्तुतियों में राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, राष्ट्रप्रेम के साथ भारत सरकार एवं राज्य शासन की नीतियों, कार्यक्रमों और प्रमुख योजनाओं का संदेश भी था।
समारोह के दौरान परेड की विभिन्न श्रेणियों के लिये पुरस्कार प्रदान किये गये। आम्र्स प्लाटून श्रेणी का प्रथम पुरस्कार विशेष सशस्त्र बल एस.ए.एफ. 9 वीं वाहिनी रीवा को, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल को तथा तृतीय पुरस्कार होमगार्ड्स रीवा को मिला। अन आम्र्स प्लाटून श्रेणी परेड के लिये प्रथम पुरस्कार एन.सी.सी. सीनियर टीआरएस महाविद्यालय को तथा द्वितीय पुरस्कार एन.सी.सी.सीनियर जीडीसी रीवा को प्राप्त हुआ। स्कूल स्तर पर परेड के लिये प्रथम पुरस्कार एनसीसी जूनियर मार्तण्ड रीवा को, द्वितीय पुरस्कार एनसीसी जूनियर गवर्मेन्ट रीवा को और तृतीय पुरस्कार स्काउट गाइड्स को दिया गया।
सैनिक स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत परेड का प्रथम पुरस्कार एयर विगं, द्वितीय पुरस्कार नेवल विंग तथा तृतीय पुरस्कार सैनिक स्कूल आर्मी विंग को प्रदान किया गया। 
परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक जय प्रकाश आर्य कई वर्षों से परेड के कमाण्डर रहे हैं। और उन्होंने आकर्षक एवं अनुशासित परेड का नेतृत्व किया।  इस वजह से उन्हें समारोह में पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त हाल के समय में अपने विभागीय कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिये पुलिस और अन्य विभागीय अधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
शालेय छात्र- छात्राओं ने आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके लिये प्रथम पुरस्कार सेन्ट्रल एकेडमी को, द्वितीय पुरस्कार बाल भारती को तथा तृतीय पुरस्कार ज्योति उ.मा.विद्यालय रीवा को  प्रदान किया गया।
समारोह में सांसद जनार्दन मिश्र, नगरनिगम रीवा की महापौर ममता गुप्ता, जिला पंचायत रीवा की उपाध्यक्ष विभा पटेल, नगर निगम अध्यक्ष सतीश सोनी, संभागायुक्त एस.के. पॉल, पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन अंशुमान यादव, पुलिस उपमहानिरीक्षक एन.पी.वरकड़े, कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, सीईओ जिला पंचायत मयंक अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार सुमन, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन एवं शालेय शिक्षकगण, छात्र-छात्रायें एवं नागरिकगण मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *