संत रविदास जयंती उत्सव कार्यक्रम 16 फरवरी को आयोजित होगा

रीवा 14 फरवरी 2022. आगामी 16 फरवरी को आयोजित होने वाले संत रविदास उत्सव कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गारिमापूर्ण एवं भव्य कार्यक्रम के आयोजन की सभी व्यवस्थाएें सुनिश्चित कराये। पंचायत, विकासखण्ड, जिला एवं राज्य स्तर पर संत रविदास जयंती उत्सव कार्यक्रम मनाया जायेगा जिसमें संत रविदास जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के साथ उनके भजनों का गायन एवं जीवनी आधारित उद्बोधन होंगे तथा गरीब तबके के लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी भी दी जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि संत रविदास जी के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम की शुरूआत की जाय जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्वयंसेवी संगठनों तथा संत रविदास के अनुयायी संतो, अनुसूचित जाति एवं दीनदयाल अन्त्योदय समिति के सदस्यों की उपस्थित भी सुनिश्चित करायी जाय। यह कार्यक्रम जनता के सहयोग से प्रभावी ढंग से मनाया जाय। स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम प्रात: 11.30 बजे से आरंभ हो जाय। तदुपरांत राज्य स्तर से दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाय। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान स्थानीय एनआईसी में कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, कलेक्टर मनोज पुष्प, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, उप संचालक सतीश निगम, क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य डॉ. हरिशचन्द द्विवेदी, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *