गणतंत्र दिवस में आन-बान शान से लहराया तिरंगा

रीवा 26 जनवरी 2022. जिले भर में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत हर्ष, उल्लास से मनाया गया। पूरे जिले में आन बान शान से तिरंगा लहराया। मुख्य समारोह एस.ए. एफ. मैदान रीवा में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया । मुख्य समारोह के साथ-साथ जिले के सभी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया। सभी नगर पंचायतों, जनपद पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में समारोह पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया।

समारोह में आकषर्क परेड प्रस्तुत की गई। रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस, एनसीसी, एसएएफ, नगर सेना ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। इसके बाद मुख्य अतिथि ने रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश की अनंत ऊचांईयों को छूने के लिए मुक्त किये। उन्होंने परेड कमांडरों व प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया।

झांकी:- समारोह में इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गयीं। पुलिस विभाग ने कोविड सुरक्षा तथा दुर्घटना से बचाव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने स्वच्छता मिशन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं नगर निगम रीवा द्वारा स्वच्छता तथा प्रधानमंत्री आवास को प्रदर्शित करते हुए झांकी निकाली गयी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने एडाप्ट आंगनवाड़ी योजना तथा वन विभाग ने बांस मिशन की झांकी निकाली। समारोह में मछली पालन विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा पीएचई विभाग ने अनूठी झांकियां प्रस्तुत की।

पुरस्कार वितरण:- गणतंत्र दिवस समारोह का समापन पुरस्कार वितरण से हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया। परेड में प्रथम स्थान विशेष सशस्त्र बल नवीं वाहनी को प्राप्त हुआ। परेड में जिला पुलिस बल को दूसरा, पुलिस प्रशिक्षण शाला को तीसरा तथा एनसीसी दल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। समारोह में प्रदर्शित झांकियों में प्रथम स्थान महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी को प्राप्त हुआ। झांकियों में दूसरा स्थान स्वास्थ्य विभाग की झांकी को तथा तीसरा स्थान नगर निगम रीवा की झांकी को प्राप्त हुआ। समारोह में बैंकिंग, सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण, राजस्व प्रकरणों के निराकरण तथा विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

समारोह में अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अभय मिश्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजय सिंह, रीवा संभाग के कमिश्नर श्री अनिल सुचारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के.पी. व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, जिला पंचायत रीवा के सीईओ स्वप्निल वानखेड़े, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण, तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *