रीवा शहर मेें हो रहे बृहद दूसरे स्वास्थ्य शिविर में 157 लोगो ने लिया निरालानगर आदिवासी बस्ती मे लाभ

आज दिनांक 19 जनवरी को जिला कलेक्टर डाॅ इल्लैयाराजा टी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मिश्रा के निर्देशानुसार , वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वार्ड क्रमाकं 09 आदिवासी बस्ती निराला नगर सरस्वती स्कूल में सोशल डिस्टेसिंग के साथ किया गया । इस स्वास्थ्य शिविर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत एड्स नियंत्रण, मलेरिया नियंत्रण, कुष्ठ नियंत्रण, टी बी उन्मूलन, समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम के समस्त स्टाफ चिकित्सा अधिकारी , जिला एड्स निवारण एवं नियत्रण इकाई रीवा ,सुदिशा फाउडेसन एवं रीवा नेटवर्क ऑफ प्यिुपिल लिविंग विथ एच आई व्ही एड्स सोसाईटी लक्ष्यगत हस्ताक्षेप परियोजना आई डी यू एव मैत्रे टी आई का सहयोग सराहनीय रहा। डाॅ प्रदीप शुक्ला, डाॅ अंकित द्विवेदी, डाॅ दिनेश त्रिपाठी ने स्वास्थ्य शिविर मेें आये हुये लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया इस कैम्प में 157 लोगो ने स्वास्थ्य लाभ लिया है । सी एम एच ओ डाॅ बी एल मिश्रा ने बताया कि रीवा शहरी क्षेत्र की 02 आदिवासी बस्तीयो मेे वृहद स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा चुका है। अभी 07 शिविर आदिवासी बस्ती में लगने है। आज स्वास्थ्य शिविर में 62 महिलाओ की एनीमिया की जाॅच की गई 6 लोगो को खाॅसी की शिकायत होने के कारण उनका स्पुटम जाॅच हेतु लिया गया और 52 लोगो की एच आई व्ही की जाॅच की गई एवं 5 ए एन सी महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया 66 लोगो का बी पी 08 हाईपर टेंशन पाये गये एवं 74 व्यक्तियों की सुगर जाॅच हुई जिसमें 16 लोग डायबिटिक पाये गये उन्हे सलाह एवं दवाईयाॅ दी गई । इस स्वास्थ्य शिविर में दवा का वितरण निः शुल्क किया गया । वार्ड क्रमांक 9 निराला नगर सरस्वती विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें वार्ड के पार्षद श्री सतीश सिंह जी, सरस्वती विद्यालय के माननीय प्राचार्य श्री कपिल देव शुक्ला, डीपीएम अर्पिता सिंह, जिला कुष्ठ डॉ प्रदीप शुक्ला एवं आरपीएससी बोला बाग के डॉक्टर अंकित आरबीएस के टीम मलेरिया विभाग के कर्मचारी पोस्ट विभाग के कर्मचारी जिला 6 केंद्र से राकेश मोहन शुक्ला उपस्थित रहे। को भी टीकाकरण वैक्सीनेशन हेतु मोबाइल टीम अर्बन के कर्मचारी उपस्थित रहकर टीकाकरण कार्य संपादित किया। डाॅ प्रदीप शुक्ला जी के द्वारा लोगो को टी बी ,एच आई व्ही, सुगर एव बी पी के सम्बधं में जागरूक किया गया, जिला मलेरिया अधिकारी डा. इस्मेता नामदेव, डाॅ जैनुल खान के द्वारा लोगो को कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया गया और कहा कि आप सभी कृप्या मास्क का उपयोग अवश्य करे दो गज की दूरी बनाकर चले और भीड भाड वाली जगहो में जाने से बचे इस स्वास्थ्य शिविर में ज्ञानेन्द्र गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, अभिलाष शुक्ला, डाॅ जैनुल खान निशा अरूण कुमार पटेल,राकेश मोहन शुक्ला, सी.ए. सुधाकर जायसवाल, निशा जायसवाल(अध्यक्ष), स्नेहल पांडे(उपाध्यक्ष), मोहित द्विवेदी (सचिव), अनी द्विवेदी (कोषाध्यक्ष), विधि सिंह, नितिन आहूजा नितिन आहुजा, परम जीत सिंह डंग, कमलेन्द्र ,सुशीला मिश्रा, अल्का शुक्ला अर्चना सतनामी,,अरूण साकेत,आशीष त्रिवारी निषा जयसवाल कुलदीप पटेल,रमा तिवारी सुमर पटेल गेदलाल कोल,गेदाबाई कोल,अनी कुमार द्विवेदी,विद्यि सिहं के साथ साथ क्षेत्र की आगनबाडी कार्यकर्ता मौजूद रही।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *