रीवा जिला चिकित्सा हब बनेगा – पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल

रीवा 01 नवम्बर 2021. सांसद श्री जनार्दन मिश्र एवं पूर्व मंत्री तथा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने संजय गांधी स्मारक चिकित्सालय के सर्जरी विभाग की अत्याधुनिक उच्च स्तरीय बर्न यूनिट के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि रीवा में चिकित्सा का गौरवशाली इतिहास रहा है। पूर्व में यहाँ पन्ना, छतरपुर, सिंगरौली, सीधी के मरीज चिकित्सा कराने आते थे। पन्ना की महिला यहाँ बर्न यूनिट में भर्ती है। बाणसागर की नहरों के कारण खाद्यान्न का उत्पादन बढ़ा है। इससे यहाँ लोग समृद्ध हुए हैं। प्राइवेट मल्टी सुपर हास्पिटल भी जिले में खुले हैं।

सांसद श्री मिश्र ने कहा कि जिले में सुपर स्पेशलिटी से लेकर मल्टी सुपर स्पेशलिटी तक अस्पताल खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि संजय गांधी स्मारक चिकित्सालय के सर्जरी विभाग के बर्न यूनिट का 217.50 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक उच्च स्तरीय बर्न यूनिट का निर्माण किया गया है। यह रीवा जिले के लिए बहुत बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि बर्न यूनिट के विस्तार के लिए वे केन्द्र एवं सांसद निधि से पूरी मदद करेंगे।

पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा जिले के अत्याधुनिक बर्न यूनिट के रूप में बहुत बड़ी सौगात प्राप्त हुई है। पूर्व में अपनी चिकित्सा कराने के लिए मरीज नागपुर, बनारस एवं जबलपुर जाते थे, लेकिन अब जिले में ही जिला अस्पताल, संजय गांधी अस्पताल एवं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में चिकित्सकीय सुविधा मिली है। इससे बाहर के जिलों से मरीज अपनी चिकित्सा कराने रीवा आने लगे हैं। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी, कार्डियोलॉजी का उपचार मिल रहा है। गायनी वार्ड का कायाकल्प हो गया है। उन्होंने कहा कि जिले में अब प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल आ रहे हैं। तीन सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल शीघ्र आ रहे हैं। संजय गांधी अस्पताल, जिला अस्पताल एवं सपुर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के समर्पण, सेवा भावना से उपचार के कारण अस्पतालों की ख्याति दूर-दराज के जिलों में फैल रही है।

पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि नागपुर की तर्ज पर चिकित्सा के क्षेत्र में रीवा जिले को चिकित्सा हब बनाना है ताकि लोग नागपुर न जाकर यहीं अपना उपचार कराएं। उन्होंने कहा कि रीवा जिले में पर्याप्त संभावनाएं हैं। रीवा में लोग निवेश करें। इसके लिए आकर्षण पैदा करना होगा। यहाँ समृद्धशाली लोग हैं। गांव का किसान अपने परिजनों की चिकित्सा कराने एयर लिफ्ट करके दिल्ली ले जाते हैं। मेडिकल कालेज की प्रतिष्ठा बढ़ी है। कोरोना की महामारी में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं जिला प्रशासन के सहयोग से बेड एवं ऑक्सीजन की कभी कोई कमी नहीं आई। जब कोई व्यक्ति जलता है तो यह बहुत पीड़ादायक होता है। उसका उपचार करना बहुत बड़ी सेवा है।

कमिश्नर डॉ. अनिल सुचारी ने कहा कि बहुत समय बाद रीवा जिले में उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सेवा मिलना प्रारंभ हो गई है। जो व्यक्ति जलकर आता है उसे बहुत पीड़ा होती है। उसे अच्छा से अच्छा उपचार मिले यह चिकित्सकों का दायित्व है। इलाज की जिम्मेदारी चिकित्सकों की है। डॉक्टर, नर्स मिलकर प्रयास करें और बर्न केस का अच्छे से अच्छा उपचार करें। एक वर्ष पूर्व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बना है। सांसद तथा पूर्व मंत्री एवं विधायक अस्पताल की उच्च स्तरीय सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए बराबर समीक्षा करते रहते हैं।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि आज बर्न यूनिट के रूप में जिले को बहुत बड़ी सौगात मिली है। जिला उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा देने का सपना मूर्त रूप ले रहा है। यहाँ मरीज दूरांचल से आते हैं। जलने की दुर्घटनायें होती हैं। अब प्लास्टिक सर्जरी से ठीक हो जाएगी। सफदरंज अस्पताल में बर्न यूनिट के तीन-तीन माह के लिए प्रशिक्षण में भेजा जाएगा ताकि वे जलने के प्रकरणों में पूर्ण दक्षता के साथ चिकित्सा करें। उन्होंने कहा कि बर्न यूनिट के चिक्तिसा विशेषज्ञ पूर्ण समर्पण भावना से काम करें।

संजय गांधी चिकित्सालय के अधिष्ठाता डॉ. मनोज इंदुरकर ने बर्न यूनिट की जानकारी देते हुए बताया कि इस अत्याधुनिक बर्न यूनिट में आकस्मिक चिकित्सा, रेफरल भर्ती मरीज यहाँ चिक्त्सिा कराने आएंगे। बर्न यूनिट में मेजर ऑपरेशन थियेटर एवं माइनर ऑपरेशन थियेटर है। डेडिकेटेड आईसीयू बनाई गई है। बर्न यूनिट में पुरूष एवं महिला वार्ड मिलाकर कुल 30 बेड उपलब्ध हैं। महिला वार्ड में बच्चों का बर्न यूनिट बनाया गया है। यहाँ पर सुपर सर्जिकल आईसीयू बनाई गई है। केन्द्रांश 60 प्रतिशत एवं राज्यांश 40 प्रतिशत से भवन का निर्माण किया गया है। 82.50 लाख रुपए की लागत से उच्च प्रतिमान के इक्यूपमेंट क्रय किए गए हैं। शल्य चिकित्सा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रचना गुप्ता एवं प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. सौरभ सक्सेना नियुक्त किए गए हैं।

सांसद जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ल, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बर्न यूनिट में भर्ती मरीजों से उपचार की जानकारी ली और फल वितरित किए। इस अवसर पर डॉ. एसडी गर्ग, सीएमओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी, डॉ. प्रियंक शर्मा, डॉ. अतुल सिंह, राजेश पाण्डेय सहित चिकित्सक, नर्स एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *