रीवा मेडिकल कॉलेज में उद्दोग मंत्री ने 62.27 करोड़ रूपये के कार्य का भूमिपूजन किया

श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में 62.27 करोड़ लागत के निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन

एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम में 50 अतिरिक्त सीटें बढ़ना महत्वपूर्ण उपलब्धि : मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
प्रदेश के खनिज साधन, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा के श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में 62.27 करोड़ रूपये लागत के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया । महाविद्यालय के एम.बी.बी.एस. पाठ¬क्रम में 100 से 150 सीटें बढ़ाने पर अधोसंरचना उन्नयन हेतु भवन निर्माण का भूमिपूजन करते हुये उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि एम.बी.बी.एस. पाठ¬क्रम में 50 अतिरिक्त सीटें बढ़ना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं, दूर-दराज जाने वाले छात्रों को रीवा में ही पठन-पाठन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी । अब अधिक संख्या में यहां चिकित्सक तैयार होंगे, जिससे वे अधिक सेवा दे सकेंगे, वहीं डाक्टर्स बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं में भी वृद्धि होगी ।  श्री शुक्ल ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाओं से विकास के आयाम को पूरा किया जा सकता हैं । पीडि़त मानवता की सेवा करना चिकित्सकों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के अधीन चिकित्सालय में उपकरणों के आ जाने से विभिन्न प्रकार के जांच अब यहां संभव है वहीं स्वास्थ्य सुविधायें भी बेहतर हुई हैं ।  भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद जर्नादन मिश्र ने कहा कि उद्योग मंत्री श्री शुक्ल एवं शासन के अथक प्रयासों से यह प्रतिष्ठित अस्पताल अपनी पहचान रखे हुए है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यहां कार्यरत चिकित्सक तथा स्टाफ लगन व तत्परता से कार्य करेंगे और मरीजों को स्वास्थ्य सुविधायें देने में खरे उतरेंगे ।  महापौर श्रीमती ममता गुप्ता ने एम.बी.बी.एस. सीटें बढ़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने शहर व जिले में हो रहे उत्तरोत्तर विकास कार्यों के लिये मंत्री जी को साधुवाद दिया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन डॉ. पी.सी. द्विवेदी डीन श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा दिया गया। तकनीकी प्रतिवेदन सम्भागीय परियोजना प्रबंधक पी.सी. अहिरवार ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अम्बरीश द्वारा किया गया वहीं आभार प्रदर्शन अधीक्षक ए.पी.एस. गहरवार ने किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के चिकित्सकगण एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।  जानकारी अनुसार श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में 62.27 करोड़ रूपये लागत के निर्माण कार्य किये जाने हैं। लगभग दो वर्षों में पूर्ण होने वाले इन निर्माण कार्यों में लेक्चर हाल, सेंट्रल रिसर्च लैब, परीक्षा हाल, बायो केमिस्ट्री, फारेन्सिक मेडिसिन, कम्युनिटी मेडिसिन, सेंट्रल रिसर्च लैब, सेंट्रल लाइब्रोरी, कैफिट एरिया, पोस्ट आफिस, 100 सीटर इन्टर्न बालक छात्रावास, 100 सीटर इन्टर्न कन्या छात्रावास, 250 सीटेड यूजी छात्रावास शामिल है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *