जरूरतमंदों को वितरित किये गये वस्त्र एवं खिलौने

सुदिशा फाउंडेशन द्वारा उपहार-(कपड़ा एवं खिलौना बैंक) परियोजना का किया गया शुभारंभ

रीवा 17 अक्टूबर 2021. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार सुदिशा फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट “उपहार”- कपड़ा एवं खिलौना बैंक वितरण शिविर का आयोजन चिरहुला कालोनी के ललपा बस्ती में किया गया। जरूरतमंद नागरिकों को सुदिशा फाउंडेशन द्वारा वस्त्र, खिलौने, सैनिटरी पैड्स आदि नि:शुल्क वितरित किये गये। नगर पालिक निगम द्वारा कर्मकार मंडल का कार्ड, बीपीएल कार्ड, श्रम कार्ड आदि प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला रहे। उन्होंने कहा कि सुदिशा की टीम बहुत ही लगन एवं ईमानदारी से समाज सेवा के कार्य में लगी हुई है इसके प्रत्येक सदस्य सुशिक्षित एवं जागरूक हैं, मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ तथा शासन की ओर से हरसम्भव सहयोग प्रदान करने का प्रयास करूँगा। इसी कड़ी में आयुक्त श्री अनिल सुचारी ने कहा कि सुदिशा फाउंडेशन की टीम ने बहुत ही महत्वपूर्ण विषय जो कि महिलाओं की माहवारी से सम्बन्धित है इसके लिए आज भी एक हिचकिचाहट समाज में है। जिसको दूर करना आवश्यक है।
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी. ने समाज सेवा के कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि युवाओं को इस कार्य में आगे आना चाहिए, टीम सुदिशा पूर्ण रूप से युवाओं की टीम है मैं इनको शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ तथा प्रशासन की तरफ से हरसम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देता हूँ। एस डी एम हुज़ूर श्री अनुराग तिवारी एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के डॉ ए के ख़ान ने टीम का मनोबल बढ़ाया। रीवा व्यापारी महासंघ की ओर से श्री प्रकाश गुप्ता, श्री परमजीत सिंह डंग, श्री सत्यम साहू, श्री अमर चन्द सराफ, एवं श्री ज्ञान गुप्ता एवं सुदिशा फाउंडेशन से सी.ए. सुधाकर जायसवाल, स्नेहल पांडे, पीयूष द्विवेदी, अंजली

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *