वृक्ष ही धरती का श्रृंगार हैं – राजेन्द्र शुक्ल

प्रशंसनीय है अभियान और वन विभाग की कर्मठता – कलेक्टर
करहिया मंडी से चिलवा टोला मार्ग में हुआ पौधारोपण

रीवा 26 अगस्त 2021. ग्रीन रीवा अभियान के अंतर्गत करहिया से बोदाबाग रोड में सड़क के दोनों किनारों पर पौधारोपण करते हुए पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सही सोच और आत्मविश्वास से सबकुछ संभव है, क्योंकि जहां चाह होती है, वहां राह निकल आती है। ग्रीन रीवा अभियान के अंतर्गत इसी नगर में ग्रीनरी, पाथवे, ओपन जिम, पार्किंग सब उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे अतिक्रमण की बजाय पौधारोपण करें, यही धरती का श्रृंगार है। श्री शुक्ल ने नीम के पौधे का रोपण किया।

पौधारोपण समारोह में कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि विधायक श्री शुक्ल का ग्रीन रीवा अभियान में नेतृत्व प्राप्त हो रहा है और वन विभाग भी पूरे समर्पण से कार्य कर रहा है। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को अच्छे पौधारोपण के लिए पुरस्कृत भी किया जाना है। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जी के अंकुर योजना की भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि पौधरोपण उपरांत एप में फोटो अपलोड करें। इसके पूर्व वनमंडलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने रीवा नगरीय क्षेत्र में किये जा रहे पौधारोपण अभियान की जानकारी दी और बताया कि आमजन को भी पौधे वितरित किये जा रहे है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रीन रीवा प्रभारी डॉ मुकेश येंगल ने बताया कि पौधारोपण के साथ ही बेटी बचाओ एवं महिला सशक्तिकरण के लिए भी जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर एसडीओ वनमंडल ऋषि मिश्रा, रेंज ऑफिसर संतोष कुमार संत, चंदू खुशलानी, पूर्व पार्षद व्यंकटेश पाण्डेय, सतीश सिंह, राजगोपाल मिश्रा चारी, शेखर सचदेवा, अरूण कुमार मिश्रा सहित वन विभाग के कर्मचारियों और क्षेत्र के रहवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *