प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना गरीबों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है – पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल

अन्न उत्सव कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम संपन्न
रीवा 07 अगस्त 2021. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत उचित मूल्य दूकानों से पात्र राशन कार्ड धारकों को नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया। आकर्षक ढंग से सजाई गई दूकानों में उत्सवपूर्ण माहौल में नि:शुल्क खाद्यान्न के 10 किलोग्राम के थैले वितरित किये गये। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वर्चुअली संबोधित किया।
रीवा शहर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 अम्बेडकर महिला बहु. सहकारी समिति तथा प्रियदर्शनी महिला सहकारी उपभोक्ता भण्डार 19 ब उचित मूल्य दूकान में आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुल्क ने हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न के पैकेट वितरित किये। इस दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना गरीबों के प्रति संवेदनशीलता को प्रदर्शित करती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हमेशा गरीबों के कल्याण व उत्थान की दिशा में योजनाएँ व कार्यक्रम बनाये ताकि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को इनका लाभ मिले। कोरोना संक्रमण काल में लोगों की आजीविका पर जो असर पड़ा उसमें नि:शुल्क खाद्यान्न की उपलब्धता उन्हें संबल प्रदान करेगी। यह आयोजन अस्थाई यात्रता पर्ची धारियों को स्थाई करने व पात्र व्यक्तियों के सूची में नाम जोड़ने का भी माध्यम बनेगा। उन्होंने शहर में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों को शीघ्र लोकार्पण कराकर गरीबों के गृह कराने का कार्य कराने के निर्देश दिये। नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में श्री शुक्ल ने त्रिवेनी बाई, माया सोनी, दुआरी बाई भुजवा, स्वतंत्र रजक, करूण वर्मा, सुनीता सोंधिया आदि हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप 10-10 किलो के खाद्यान्न थैलों का वितरण किया। कार्यक्रम में आयुक्त नगर निगम श्री मृणाल मीणा, पूर्व पार्षद व्यंकटेश पाण्डेय, जिला गौसंवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजेश पाण्डेय, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, एचके त्रिपाठी सहित खाद्य नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी तथा हितग्राही उपस्थिति रहे। अभार प्रदर्शन सहायक खाद्य अधिकारी सुभाष द्विवेदी ने किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *