रीवा जिले में ग्राम पंचायतों के अनुरूप पटवारी हल्कों व राजस्व निरीक्षण मंडलों का पुर्नगठन

जिले में 462 पटवारी हल्कों के स्थान पर 857 पटवारी हल्के
तथा 32 रा.नि.मं. के स्थान पर 40 रा.नि. मं. होंगे

रीवा 03 नवम्बर 2019. राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण तथा लोगों को राजस्व संबंधी सुगम सुविधाओं के उद्देश्य से कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता अधिनियम 2018 की धारा 104 एवं 105 के प्रावधानों के अनुसार जिले में ग्राम पंचायतों के अनुरूप पटवारी हल्कों व राजस्व निरीक्षण मंडलों का पुर्नगठन किया है। कलेक्टर ने बताया कि अभी तक जिले में 437 नगरेत्तर तथा 25 नगरीय सहित कुल 462 पटवारी हल्के थे जबकि जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या 827 है। पटवारी हल्कों की संख्या कम होने के कारण लोगों को राजस्व संबंधी सहूलियतों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। एक पटवारी के पास दो या दो से अधिक हल्के होते थे जिससे राजस्व संबंधी सुविधायें लोगों को काफी परेशानी के बाद मिल पाती थी। कलेक्टर ने 30 नगरीय व 827 नगरेत्तर सहित कुल 857 पटवारी हल्कों का पुर्नगठन कर शासन को इन हल्कों में पटवारी पदस्थ किये जाने हेतु पत्र भी प्रेषित किया है। इसी प्रकार पूर्व के 32 राजस्व निरीक्षक मंडलों का पुर्नगठन कर 40 नवीन राजस्व निरीक्षक मंडलों के निर्माण के संबंध में कलेक्टर द्वारा कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि तहसील हुजूर ग्रामीण में एक नगरीय व 33 नगरेत्तर के स्थान पर एक नगरीय व 65 नगरेत्तर, हुजूर शहरी में 7 नगरीय व 12 नगरेत्तर के स्थान पर 11 नगरीय व 24 नगरेत्तर, गुढ़ में 2 नगरीय व 22 नगरेत्तर के स्थान पर 2 नगरीय व 40 नगरेत्तर, रायपुर कर्चुलियान में 24 नगरेत्तर के स्थान पर 45 नगरेत्तर, सिरमौर में 2 नगरीय व 39 नगरेत्तर के स्थान पर 2 नगरीय व 71 नगरेत्तर तथा मऊगंज में 3 नगरीय व 43 नगरेत्तर के स्थान पर 3 नगरीय व 82 नगरेत्तर नवीन पटवारी हल्कों के पुर्नगठन के आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किये गये हैं। इसी प्रकार तहसील हनुमना में 2 नगरीय व 50 नगरेत्तर के स्थान पर 3 नगरीय व 97 नगरेत्तर, त्योंथर में 2 नगरीय व 51 नगरेत्तर के स्थान पर 2 नगरीय व 98 नगरेत्तर, मनगवां में 2 नगरीय व 47 नगरेत्तर के स्थान पर 2 नगरीय व 85 नगरेत्तर, सेमरिया में एक नगरीय व 28 नगरेत्तर के स्थान पर एक नगरीय व 56 नगरेत्तर, जवा में 49 नगरेत्तर के स्थान पर 87 नगरेत्तर तथा नईगढ़ी में 3 नगरीय व 39 नगरेत्तर के स्थान पर 3 नगरीय व 76 नगरेत्तर नवीन पटवारी हल्कों के पुर्नगठन की प्रक्रिया कलेक्टर द्वारा की गई है। कलेक्टर द्वारा राजस्व निरीक्षक मंडलों के पुर्नगठन का भी आदेश जारी किया गया है। पूर्व में हुजूर ग्रामीण में बनकुइयां व गोविंदगढ़ राजस्व निरीक्षक मंडल थे जिसमें नवीन रा.नि.मं. नौवस्ता को शामिल किया गया जबकि हुजूर शहरी में रीवा सहित निपनिया को, गुढ़ में गुढ़, दुआरी सहित महसांव, मऊगंज में देवतालाब, सीतापुर व मऊगंज सहित रतनगवां को हनुमना में पहाड़ी, खटखरी एवं हनुमना सहित शाहपुर व पिपराही को, त्योंथर में गढ़ी, त्योंथर, चाक व रायपुर सोनौरी सहित सोहागी को तथा सेमरिया में सेमरिया व शाहपुर सहित बुसौल को शामिल कर नवीन रा.नि.मं. का पुर्नगठन किया गया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *