रीवा संभाग के शहरी क्षेत्रों में 11 हजार व्यक्तियों को दवा किट वितरित
रीवा 16 मई 2021. कोरोना संक्रमितों तथा सर्दी-बुखार से पीडि़तों की पहचान के लिए रीवा संभाग में किल कोरोना-3 अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत घर पर जाकर सर्वे किया जा रहा है। अब तक शहरी क्षेत्र में सर्दी-बुखार से पीडि़त 11 हजार 113 व्यक्तियों को नि:शुल्क दवा किट वितरित किया जा चुका है। इस संबंध में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने बताया की संभाग के सभी जिलों के नगरीय क्षेत्रों में किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। नगरीय निकाय के कर्मचारी शहरी आशा कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। अब तक कोरोना के लक्षण दिखाई देने वाले 21324 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। इन्हें दवा किट वितरित की जा रही है। इनमें से 4559 के कोरोना सेंपल की जांच फीवर क्लीनिकों से करायी गयी है। इनमें अब तक 558 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें से अधिकतर होम आइसोलेशन में अपना उपचार करा रहे हैं। इनकी सतत निगरानी की जा रही है।