अंकुर अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण

रीवा 30 अगस्त 2022. वर्तमान समय में बदलते हुए मौसम, बढ़ती हुई गर्मी और वर्षा की कमी को देखते हुए पर्यावरण का संरक्षण और सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है । अत: हमें अपने-अपने बच्चों के भविष्य के लिए जल संरक्षण एवं वृक्षों का रोपण करना नितान्त आवश्यक है । इसी कड़ी में जिले में स्वयंसेवी संस्थाओं व स्थानीय जनों द्वारा अंकुर अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है।
हमार बिरवा” नाम से डॉ राम सुजान सिंह स्मृति समिति द्वारा शहर में और आसपास के कुछ गाँव में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम की विशेषता यह है इसमें सभी सह भागियों ने अपने प्रिय जन , नई पीढ़ी तथा पूर्वजों की स्मृति में अपने गांव को वृक्ष समर्पित किए हैं। मझियार हाउस में वृक्षारोपण में रिटायर्ड संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. जय सिंह ,रिटायर्ड कमोडोर अमर सिंह बघेल ने वृक्षारोपण किया ।
समदड़िया सेंटर प्वाइंट में अखिल भारतीय ग्राहक सुरक्षा मंच के सहयोग से नये बस स्टैंड में 17 पेड़ लगाए गए जाली लगाकर उन्हें सुरक्षित किया गया । ग्राम सथनी में 45 वृक्ष , ग्राम मुड़ियारी में 42 पेड़ लगाए गए । मझियार गांव के पास बड़ा तालाब की मेंड़ पर 55 पेड़ रोपित किए गए। इसके अतिरिक्त ग्राम खैर , समान थाने और ग्राम कुल्लू पैपखरा में भी पौधे लगाये गये।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष डॉ ज्योति सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना सिंह, सदस्य नरेंद्र सिंह सिसोदिया , नीलेश प्रताप सिंह , प्रभाकर सिंह , दिलीप सिंह, सतीश सिंह , हीरेंद्र सिंह , अनूप सिंह ,धनंजय सिंह , साधना सिंह , सुमन सिंह , अनुषा सिंह , शिवांजलि सिंह ,आशुतोष सिंह उपस्थिति रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रोफेसर श्रीमती गीता सिंह , श्री प्रदीप सिंह, श्री राजेंद्र सिंह ,सरपंच ग्राम मझियार श्री मुकेश तथा श्री भंवर सिंह का सहयोग रहा ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *