कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज अब 42 दिन की बजाए 84 दिन मे

कोविड टीकाकरण के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश
रीवा 14 मई 2021. शासन द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज अब 42 दिन की बजाए 84 दिन के बाद लगाया जाना सुनिश्चित किया गया है। शासन ने वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए 84 दिन की पात्रता कर दी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े ने कहा है कि आज 15 मई को होने वाले सत्र में कोविशील्ड वैक्सीन के लिए आने वाले लोगों को यह समझाइस दी जाय कि दूसरा डोज 84 दिन पूरा होने के बाद ही लगवाए। जिला टीका का प्रभाव अधिक होगा। जिले के जो व्यक्ति कोवैक्सीन टीका का द्वितीय डोज प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं वह प्रथम डोज के 28 से 45 दिन बाद पूर्ववत द्वितीय डोज प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे ऐसे सभी व्यक्तियों के लिए सोमवार से शनिवार तक प्रातः 9:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक विशेष सत्र का आयोजन स्थानीय मेडिकल कॉलेज के जिरियाट्रिक वार्ड में किया जा रहा है सभी से अनुरोध है कि वह कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज प्राप्त कर कोविड बीमारी से पूर्ण सुरक्षा प्राप्त करें। 45 वर्ष से अधिक के लिये प्रथम डोज को विशील्ड टीकाकरण पूर्व की तरह जारी रहेगा तथा 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु के व्यक्तियों का भी टीकाकरण पूर्व की भांति होगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *