ऊर्जा मंत्री ने किया विंध्य व्यापार मेले का शुभारंभ

DSC_0933

रीवा इंजीनिरिंग कॉलेज परिसर मे रंगारंग तथा हजारों की तादात मे पहुंची जनता के बीच विंध्य व्यापार मेले का शुभारंभ किया । इस अवसर पर आप ने अपने संबोधन मे कहा की अब विंध्य की प्रगति को कोई रोक नहीं सकता । आज विकसित शहर के लिए जरूरी सभी सुविधायें रीवा तथा विंध्य मे उपलब्ध हो रहीं हैं । विश्व का एकमात्र व्हाइट टाइगर सफारी , विश्व का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट अब हमारे विंध्य के नाम हैं । चौड़ी सड़के अच्छे स्कूल कॉलेज अब यहाँ हैं । एयरपोर्ट अब यहाँ होगा ,सुपर स्पेसलिटी हास्पिटल यहाँ होगा विंध्य अब विकसित विन्ध होगा , रोजगार के नए अवसरों का सृजन हो रहा है । यह विन्ध व्यापार मेला इन सब खूबियो को दर्शाने वाला आयोजन है ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *