कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये समाज की भागेदारी आवश्यक- विधानसभा अध्यक्ष

जिले में 15 अप्रैल को प्रात: 6 बजे से 23 अप्रैल तक रहेगा कोरोना कफ्र्यू
जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में हुआ निर्णय

रीवा 14 अप्रैल 2021. जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आज विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम की अध्यक्ष में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिये 15 अप्रैल को प्रात: 6 बजे से 23 अप्रैल तक कोरोना कफ्र्यू लागू रहेगा। बैठक में सांसद जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल, विधायक गुढ नागेन्द्र सिंह, विधायक मनगवां डॉ. पंचूलाल प्रजापति, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी, विधायक सेमरिया के.पी. त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, कमिश्नर नगर निगम मृणाल मीणा, अपर कलेक्टर इला तिवारी सहित समिति के सदस्य तथा शहर के सामाजिक संगठनों, व्यापारी संगठन व विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में समाज को आगे आना होगा। हर व्यक्ति मास्क लगायें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा हाँथ को बार-बार धोयें। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना कफ्र्यू को सख्ती से लागू किया जाय तथा इस महामारी को आमजन गंभीरता से लें तथा इसके भय से शासन के नियमों का पालन करें तभी जिले में बढ़ते कोरोना के प्रकरणों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। श्री गौतम ने जिले वासियों से अपील की कि सभी धर्म के लोग त्यौहार अपने घरों में मनायें तथा पावंदियाँ स्वंय लागू करें जिससे कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में सफलता मिल सके।
इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि जिले में सख्ती बरतने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल की उपलब्धता की मांग की जाय ताकि नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जा सके। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिये कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने व पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रशासन को दिये। विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक मनगवां पंचूलाल प्रजापति, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी तथा विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी व भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचाव व पर्याप्त इलाज व्यवस्था के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये। जनप्रतिनिधियों ने शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारेंटीन सेंटर बनाने व अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने की प्रशासन से अपेक्षा की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि लोगों को इस बात के लिये जागरूक किया जाय कि कोरोना के टीके पूर्णत: सुरक्षित हैं इसके लग जाने से संक्रमण खतरनाक स्थिति में नहीं पहुंचता उन्होंने टीकाकरण कार्य को गति देने की अपेक्षा की भी ।
बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि जिले में विगत दिनों से कोरोना संक्रमण में वृद्धि हुई है। जिले में 954 एक्टिव केस हैं जिनमें से रीवा शहर के 519 प्रकरण शामिल हैं। कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किये जा रहे हैं। शासकीय व निजी चिकित्सालयों में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। सामाजिक संगठनों के संस्थानों में भी कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किये जा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी दस-दस बेड की ऑक्सीजन के साथ उपलब्धता कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु के 2 लाख 51 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। कलेक्टर ने जिले वासियों से अपील की कि कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने में सहयोग करें तभी कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकेगा।
बैठक में बताया गया कि कोरोना कफ्र्यू के दौरान अन्य राज्यों एवं जिलों से मॉल तथा सेवाओं का आवागमन, अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल इन्श्योरेंस कंपनीज, अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं, केमिस्ट, किराना दुकानें (केवल होम डिलेवरी के लिए), रेस्टोरेंट (केवल टेक होम डिलेवरी के लिए), पेट्रोल पंप, बैंक एवं एटीएम, दूध एवं सब्जी की दुकानें तथा ठेले, औद्योगिक इकाईयां, औद्योगिक मजदूरों, उद्योगों हेतु कच्चा/तैयार मॉल, उद्योगों के अधिकारियों/कर्मचारियों का आवागमन, एम्बुलेंस, फायर विग्रेड, टेली-कम्युनिकेशन, विद्युत प्रदाय रसोई गैस, होम डिलीवरी, सेवायें, दूध एकत्रीकरण/वितरण के लिए परिवहन। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें, केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय निकाय के अधिकारियों/कर्मचारियों का शासकीय कार्य से किया जा रहा आवागमन, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेंटर आदि के द्वारा सेवा प्रदाय के लिए आवागमन, कन्सट्रक्शन गतिविधियां (यदि मजदूर कन्सट्रक्शन कैम्पस/परिसर में रूके हों), कृषि संबंधी सेवाएं (जैसे कृषि उपज मण्डी, उपार्जन केन्द्र, खाद, बीज, कीटनाशक दवाएं कस्टम हायरिंग सेंटर्स, कृषि यंत्र की दुकानें आदि), परीक्षा केन्द्र आने एवं जाने वाले प्रशिक्षार्थी तथा परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आयोजन से जुड़े कर्मी, अधिकारीगण, अस्पताल/नर्सिंग होम और टीकाकरण हेतु आवागमन कर रहे नागरिक/कर्मी, राज्य शासन द्वारा फसलों के उपार्जन कार्य से जुड़े कर्मी तथा उपार्जन स्थल आवागमन कर रहे किसानबंधु, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से आने-जाने वाले नागरिक, आईटी कंपनियां, बीपीओ कंपनियों का सपोर्ट स्टाफ एवं यूनिट्स, अखबार वितरण एवं अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारगण, होटल केवल इन रूम डायनिंग व्यवस्था के साथ गतिविधियों में छूट रहेंगा। बैठक में एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता बैठक में समिति के सदस्य, डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, महेश ठारवानी, नरेश काली, कमलेश सचदेवा, डॉ. मुकेश येंगल, जिला कमाण्डेट होमगार्ड मधु राजेश तिवारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *