विशेष शिविर में 120 पत्रकारों तथा अन्य लोगों को लगे कोरोना के टीके

 

विशेष शिविर में 120 पत्रकारों तथा अन्य लोगों को लगे कोरोना के टीके
कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिये किये गये हैं व्यापक प्रबंध – कलेक्टर

रीवा 11 अप्रैल 2021. जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों के लिये विशेष टीकाकरण शिविर कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित किया गया। शिविर में 45 साल से अधिक आयु के 120 पत्रकारों तथा उनके परिवारजनों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शिविर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत प्रतिदिन 16 हजार 500 टीके लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के 90 केन्द्रों में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। शहरी क्षेत्र में नगर निगम तथा जिला स्तर के 45 अधिकारी लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े द्वारा कार्य योजना बनाकर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिवों, पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक एवं रोजगार सहायकों के माध्यम से ग्राम पंचायतववार टीकाकरण कराया जा रहा है।
कलेक्टर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकायों एवं अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी टीकाकरण में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी टीकाकरण में सहयोग दिया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये कई उपाय किये जा रहे हैं। संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिये पर्याप्त ऑक्सीजनयुक्त तथा आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। कोरोना सेंपल की जांच भी लगभग एक हजार प्रतिदिन की जा रही है।
पत्रकारों के लिये आयोजित टीकाकरण शिविर में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने टीके लगवाये। फोटोग्राफर एवं कैमरामैनों का भी टीकाकरण किया गया। टीकाकरण केन्द्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता तथा डीपीएम अर्पिता सिंह द्वारा टीकाकरण संबंधी व्यवस्थायें मौके पर रहकर सुनिश्चित की गर्इं। एसडीएम हुजूर फरहीन खान तथा नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने शिविर के लिये अन्य व्वस्थायें सुनिश्चित कीं। नगर निगम के अमले द्वारा शिविर को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया गया। शिविर में समन्वय के लिये संभागीय जनसंपर्क अधिकारी उमेशचन्द्र तिवारी तथा जिला जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवप्रसन्न शुक्ल ने लगातार प्रयास किया। शिविर में डॉ. पंकज शुक्ला, डॉ. केपी तिवारी तथा डॉ. पलाश अग्रवाल ने उपचार सेवायें दी। शिविर में टीकाकरण का कार्य एएनएम ज्ञानी वर्मा, तुलसी कुण्डलानी, आशा कार्यकर्ता सीता चतुर्वेदी, लीलावती कुशवाहा तथा प्रमिला पटेल ने किया। पंजीयन का कार्य विकास पाण्डेय द्वारा किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *