आज से 45 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को लगेंगे कोरोना टीके

रीवा 31 मार्च 2021. रीवा जिले में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच जिले में शासन के निर्देशों के अनुसार एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाये जायेंगे। जिले भर में 78 स्थानों पर टीके लगाने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने 45 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों से टीकाकरण केन्द्र पंहुचकर कोरोना से बचाव के टीके लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सभी शासकीय टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना के टीके नि:शुल्क लगाये जा रहे हैं।
कलेक्टर ने कहा है कि 45 साल से अधिक आयु के व्यक्ति अपने आधार कार्ड अथवा अन्य किसी फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र पंहुचकर कोरोना के टीके लगवा सकते हैं। टीके लगवाने के लिये ऑनलाइन पंजीयन भी किया जा सकता है। कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है। जिले में अब तक एक लाख 27 हजार से अधिक व्यक्तियों को टीके लगाये जा चुके हैं। कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण आवश्यक है। इसके साथ-साथ मास्क का उपयोग, नियमित अंतराल के बाद साबुन से हाथ धोने अथवा सेनेटाइजर से हाथ स्वच्छ करते रहें। सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सभी टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण के लिये आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को नियमित मॉनीटरिंग के निर्देश दिये हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *