रीवा मेरे दिल में बसता है, इसके विकास के होंगे पूरे प्रयास – मुख्यमंत्री

रीवा 25 जनवरी 2021. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा शहर के विकास के लिये बनाये गये पांच वर्षीय प्लान का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि रीवा मेरे दिल में बसता है। रीवा तेजी से विकसित होता हुआ शहर है। इसके विकास के पूरे प्रयास होंगे। शहर में बाईपास तथा रिंगरोड का विकास करें जिससे शहर में जनसंख्या का दबाव घटे। रीवा अत्यंत गौरवशाली शहर है। इसमें विकास की अपार संभावनाएं हैं। पिछले 15 वर्षों में हुए विकास के कार्यों से रीवा की तस्वीर तेजी से बदल रही है। रीवा महानगर बनने की ओर अग्रसर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनायें। नगर निगम के स्वच्छता प्रयासों के साथ-साथ आम जनता का भी इसमें जुड़ाव आवश्यक है। जब हर रीवा वासी शहर को स्वच्छ रखने का प्रयास करेगा तभी शहर स्वच्छ बनेगा। रीवा नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में 50 बड़े शहरों में शामिल कराने का प्रयास करें। नगर निगम की तरह नगर पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिये पांच वर्षीय कार्य योजना बनायें जिससे इनका सुनियोजित विकास हो सके। रीवा के आसपास लघु उद्यमों तथा औद्योगिक क्षेत्र के विकास के भी प्रयास करें।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम करों की वसूली पर ध्यान दे। जन्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सेवायें मोबाइल फोन से तत्काल देने की व्यवस्था करें। शहर के विकास के साथ-साथ यहां के गरीबों के आवास, रोजगार तथा समग्र विकास पर भी ध्यान दें। रीवा में सुपारी के खिलौने बनाये जाते हैं। इसका बड़े पैमाने पर निर्माण तथा ब्राांडिंग करें। रीवा में आधुनिक आईटीआई का निर्माण कराया जा रहा है। यहां सिंगापुर के सहयोग से युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे निकले शत-प्रतिशत बच्चों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखें। शहर तथा जिले के माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्हें जेल भेजने, अवैध निर्माण तोड़ने तथा सम्पत्ति जब्त करने की कार्यवाही करें। शराब माफिया, ड्रग माफिया, भू माफिया सहित सभी अवैध काम करने वालों की कमर तोड़ दें। अपराधी किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा। इसके साथ-साथ सुशासन पर ध्यान दें। आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से प्राप्त हो इसकी व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर इलैयाराजा टी द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
नगर निगम की प्रस्तावित कार्य योजना के संबंध में सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायक देवतालाब श्री गिरीश गौतम, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, विधायक सेमरिया श्री के.पी. त्रिपाठी, विधायक मनगवां श्री पंचूलाल प्रजापति तथा जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ. अजय सिंह ने उपयोगी सुझाव दिये। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने नगर निगम की पांच वर्षीय कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होंने पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, शहरी यातायात व्यवस्था, रोजगार मूलक योजनाओं तथा कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में कमिश्नर रीवा संभाग राजेश कुमार जैन, आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *