दिव्यांगजनों को मतदान करने के लिये किया गया प्रेरित

मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देशानुसार जिला पुनर्वास केन्द्र एवं नेत्रहीन विद्यालय में दिव्यांगजन हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में दिव्यांगजन जिला आईकान रमेश कुमार त्रिपाठी सेवानिवृत्त प्राचार्य, नेत्रहीन विकलांग महाविद्यालय उपस्थित रहे।
जिला पुनर्वास केन्द्र में लगभग 200 दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई। सभी उपस्थित जनों द्वारा शपथ ग्रहण कर यह विश्वास दिलाया गया कि मतदान दिवस को अवश्य मतदान करें। उन्हें ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पी.ए.टी. कार्य प्रणाली के संबंध में अवगत कराते हुये, संचालन के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया। दिव्यांग बालक-बालिकाओं को स्वीप टीम द्वारा स्टीकर लगाया गया। परिसर में उपस्थित दिव्यांग बालिकाओं द्वारा जिले के प्रयास लोगों को रक्षासूत्र भी बांधा गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चे काफी उत्साहित थे एवं इनके द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण कर फोटोग्राफी की गई। सभी बच्चों द्वारा यह वचन दिया गया कि स्वयं मतदान करेंगे एवं अपने परिवार तथा पड़ोसियों को भी मतदान के लिये प्रेरित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा पी.डब्ल्यू.डी. वोटर्स के लिये मतदान केन्द्रों में विशेष सुविधा देकर सुगम मतदान की अपेक्षा की गई है। दिव्यांगजनों एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिये व्हील चेयर की व्यवस्था भी मतदान केन्द्रों पर की जा रही है। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी स्वीप नयन सिंह, सहायक स्वीप नोडल आशीष द्विवेदी सहायक संचालक महिला बाल विकास, स्वीप मीडिया प्रभारी अखिल श्रीवास्तव बाल संरक्षण अधिकारी एवं स्वीप टीम प्रभारी अजयप्रकाश मिश्रा विकासखण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी जिला पुनर्वास केन्द्र एवं नेत्रहीन विकलांग महाविद्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी तथा कल्पना कल्याण समिति के अध्यक्ष बीपी सिंह उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *