बच्चे स्वस्थ और खुशहाल रहे तो देश खुशहाल बनेगा – कमिश्नर रीवा
रीवा 01 जनवरी 2021. रीवा जिले में कम पोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिये नव जीवन अभियान शुरू किया गया है। इस नवाचार का रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम रीवा नगर निगम क्षेत्र में शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। समारोह में कम पोषित बच्चों को पोषण आहार किट तथा आयुर्वेद कालेज द्वारा तैयार उपचार किट एवं खिलौनों का उपहार दिया गया। समारोह में बच्चों को पोषण आहार देने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वसहायता समूहों तथा कम पोषित बच्चों को पोषण सहायता देने वाले समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कमिश्नर श्री जैन ने कहा कि रीवा जिले में लगभग 2800 बच्चे चिन्हित किये गये हैं जिनका पोषण स्तर बहुत कम है। अति कम वजन वाले इन बच्चों को तीन महीने में सामान्य वजन में ले आने के लिये नव जीवन अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान कम वजन के बच्चों को स्वस्थ जीवन का उपहार देगा। बच्चे स्वस्थ और खुशहाल होंगे तभी देश खुशहाल होगा। बच्चों को सुपोषित बनाने के लिये पांच वर्ष तक के सभी बच्चों के स्वास्थ्य तथा पोषण स्तर पर सतत निगरानी आवश्यक है। घर में उपलब्ध मौसमी फल, सब्जियों तथा अनाजों से भी बच्चों को सुपोषित बनाया जा सकता है। कमिश्नर ने नव जीवन अधियान के लिये कलेक्टर तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को बधाई तथा शुभकामनाएं दी।
समारोह में कलेक्टर ने कहा कि महिला एवं बाल विकास द्वारा अभियान चलाकर दो लाख से अधिक बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करके कम वजन के दो हजार 729 बच्चे चिन्हित किये गये हैं। इनको तीन महीने में सुपोषित बनाने के लिये नव जीवन अभियान आरंभ किया गया है। अभियान के तहत कम पोषित बच्चों को पोषण किट, स्वच्छता किट तथा दवायें दी जायेंगी। बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर की नियमित निगरानी की जायेगी। जिले में 11 जनवरी से दस्तक अभियान शुरू हो रहा है। इस अभियान के तहत बच्चों के स्वास्थ्य जांच तथा उपचार की नि:शुल्क सुविधा दी जायेगी।
कलेक्टर ने कहा कि नव जीवन अभियान को सफल बनाने के लिये जनप्रतिनिधिगण तथा स्वयंसेवी संस्थायें खुलकर सहयोग प्रदान कर रही हैं। अभियान तभी सफल होगा जब आमजन इसमें पूरा सहयोग करें। नव वर्ष के प्रथम दिन शुरू किया गया नव जीवन अभियान जिले के सभी बच्चों में अच्छे स्वास्थ्य का सबेरा लेकर आये यही हमारा प्रयास होगा। समारोह में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नव जीवन अभियान तथा शासन की अन्य योजनाओं की जानकारी लेकर आमजन उसका पूरा लाभ उठायें। जन सहयोग से ही नव जीवन अभियान सफल होगा। समारोह में भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने कहा कि रीवा जिले में प्रशासन ने बच्चों को सुपोषित करने के लिये सराहनीय नवाचार किया है। नव जीवन अभियान कुपोषण का कलंक मिटाने में सफल होगा। इससे कम पोषित नवनिहालों को नया जीवन मिलेगा। आमजन प्रशासन के इस भागीरथ प्रयास में सहभागी बनकर अभियान को सफल बनायें। अपने परिवार तथा समाज के हर बच्चे को सुपोषित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
समारोह में सेवा निवृत्त चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. ज्योति सिंह ने कहा कि बच्चों के पोषण स्तर के घटने के कई कारण होते हैं। सभी कारणों को दूर करने के प्रयास करके बच्चों को सुपोषित किया जा सकता है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बहुत कम समय में दो लाख 50 हजार से अधिक बच्चों की जांच करके कम वजन के बच्चों की पहचान की है। किसी बीमारी के कारण यदि बच्चे कम पोषित हैं तो उन्हें जांच व उपचार की नि:शुल्क सुविधा दी जायेगी। समारोह में आयुर्वेद कालेज डीन डॉ. दीपक कुलश्रेष्ठ ने कहा कि आयुर्वेद विभाग भी रीवा जिले में एनआरसी में भर्ती बच्चों को मालिश की नि:शुल्क सुविधा देकर पोषण बढ़ाने में सहयोग कर रहा है। अब तक पांच बच्चों को मालिश का लाभ दिया जा चुका है। नव जीवन अभियान के दौरान चिन्हित सभी कम पोषित बच्चों को विभाग की ओर से नि:शुल्क उपचार किट दिया जायेगा। समारोह में गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कहा कि नव जीवन अभियान रीवा जिले के बच्चों के लिये वास्तव में नया जीवन देने वाला अभियान होगा। अभियान को सफल बनाने में जनप्रतिनिधि भी भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम में कम पोषित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा वजन लेकर पोषण स्तर मापा गया। समारोह में नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता, सेवा निवृत्त चिकित्सक डॉ. एचपी सिंह, सहायक संचालक आशीष द्विवेदी, परियोजना अधिकारी शहरी परियोजना जीवेन्द्र सिंह तथा कम पोषित बच्चे व उनके अभिभावक शामिल हुये।