केवल पात्र किसानों से ही की जायेगी निर्धारित मात्रा में धान की खरीद – कलेक्टर

कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने की धान उपार्जन की समीक्षा

रीवा 07 नवम्बर 2020. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने धान उपार्जन तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जिले में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में 16 नवम्बर से आगामी वर्ष 16 जनवरी तक समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जायेगी। इस वर्ष धान के अच्छे उत्पादन तथा बड़ी संख्या में किसानों के पंजीयन के कारण खरीदी केन्द्रों में अधिक मात्रा में धान आवक की संभावना है। केवल पात्र किसानों से ही निर्धारित मात्रा में धान की खरीद की जायेगी। खरीदी केन्द्रों में पूरी पारदर्शिता तथा व्यवस्था के साथ धान खरीदी की उचित व्यवस्था करें। सीमावर्ती खरीदी केन्द्रों तथा जांच नाकों में कड़ी निगरानी रखें। अवैध रूप से धान बेचने का प्रयास करने वाले व्यापारियों को जेल भेजने की कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम पंजीकृत किसानों के बोये गये धान रकबे का सत्यापन कर लें। हनुमना तहसील में सत्यापन के बाद रकबे में 9 प्रतिशत की कमी आयी है। अन्य एसडीएम भी आगामी पांच दिवसों में बड़े किसानों द्वारा दर्ज भूमि तथा बटाईदारों की भूमि एवं स्वयं ऑनलाइन पंजीयन करने वाले किसानों का अनिवार्य रूप से सत्यापन करें। जिला आपूर्ति अधिकारी सभी खरीदी केन्द्रों में खरीदी के लिये पर्याप्त बारदाने, तौल कांटे, कम से कम तीन सिलाई मशीन तथा धान के परिवहन एवं भण्डारण की उचित व्यवस्था करायें। किसानों को एसएमएस भेजने की भी लगातार निगरानी रखें। धान खरीदी की समीक्षा के लिये सभी एसडीएम निगरानी समितियों की खण्ड स्तर पर बैठकें आयोजित करें। खरीदी केन्द्रों में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न होने दें। सभी खरीदी केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगायें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राजस्व तथा पुलिस अधिकारी सभी खरीदी केन्द्रों का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर लें। उत्तर प्रदेश की सीमा के पास स्थित खरीदी केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखें। जिन खरीदी केन्द्रों में गत वर्ष धान उपार्जन में समस्यायें आयी थीं उनका भी निरीक्षण करके कठिनाईयों को दूर करने का प्रयास करें। खरीदी केन्द्रों में किसी तरह की अव्यवस्था फैलाने वालों पर तत्काल प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करें। किसी वाहन में यदि अवैध धान पाया जाता है तो वाहन मालिक तथा व्यापारी दोनों पर कार्यवाही करें। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी एमएनएच खान ने धान उपार्जन के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में एडीएम श्रीमती इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर एके झा, सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *