मुख्यमंत्री करेंगे रीवा सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का लोकार्पण

 

रीवा 06 अक्टूबर 2020. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 7 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रात: 9.30 बजे भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर प्रात: 10.40 बजे हवाई पट्टी चोरहटा रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 10.45 बजे हवाई पट्टी चोरहटा से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे ग्राम पड़िया जिला सतना पंहुचेंगे। मुख्यमंत्री कश्मीर में आतंकवादियों से संघर्ष में शहीद हुए सीआरपीएफ के जांबाज धीरेन्द्र मिश्रा को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे तथा उनके परिजनों से भेट कर सांत्वना देंगे। मुख्यमंत्री प्रात: 11.15 बजे पड़िया से कार द्वारा प्रस्थान कर 11.30 बजे सर्किट हाउस रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल परिसर में आयोजित समारोह में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री समारोह में 399 करोड़ रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। समारोह के बाद मुख्यमंत्री सैनिक स्कूल मैदान हेलीपैड रीवा से हेलीकाप्टर के द्वारा दोपहर 1.45 बजे चाकघाट के लिये प्रस्थान कर दोपहर 2.05 मिनट पर चाकघाट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री चाकघाट पहुंचकर दिवंगत पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमाकांत तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री दिवंगत श्री तिवारी के पैतृक आवास जाकर परिजनों से भेट भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर बाद 2.35 बजे हेलीकाप्टर से सतना के लिये प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3.05 बजे हवाई पट्टी सतना पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर शाम 3.45 बजे शासकीय वायुयान से सतना से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में  होगा सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का लोकार्पण

रीवा 06 अक्टूबर 2020. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना तथा मध्यप्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से रीवा में 150 करोड़ 58 लाख रूपये की लागत से सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का निर्माण किया गया है। इसका समारोह पूर्वक लोकार्पण 7 अक्टूबर को किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12 बजे से शुरू हो रहे समारोह में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का लोकार्पण करेंगे। इस समारोह की अध्यक्षता वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन करेंगे। समारोह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार श्री अश्वनी कुमार चौबे भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग से शामिल होंगे।
सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल परिसर में आयोजित समारोह में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत मंत्री श्री विश्वास कुमार सारंग, सांसद लोकसभा श्री जनार्दन मिश्रा तथा सांसद राज्यसभा श्री राजमणि पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक देवतालाब श्री गिरीश गौतम, विधायक मनगवां श्री पंचूलाल प्रजापति, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी, विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल तथा विधायक सेमरिया श्री केपी त्रिपाठी शिरकत करेंगे। रीवा संभाग के कमिश्नर तथा अध्यक्ष कार्यकारिणी समिति चिकित्सा महाविद्यालय राजेश कुमार जैन ने सभी आमंत्रितों से समारोह में गरिमामय उपस्थिति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री करेंगे 399 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन
रीवा 06 अक्टूबर 2020. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 7 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान रीवा में नव निर्मित सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का समारोह पूर्वक लोकार्पण करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री 399 करोड़ 30 लाख रूपये की कुल लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री समारोह में 203 करोड़ 96 लाख रूपये की लागत के 24 निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान समारोह में 195 करोड़ 34 लाख रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करके शुभारंभ करेंगे।
इस संबंध में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि समारोह में 150 करोड़ रूपये की लागत के सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का लोकार्पण किया जायेगा। समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 9.99 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित पोषण आहार संयंत्र पहड़िया तथा मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण द्वारा 381 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से बनायी गई पांच सड़कों का लोकार्पण करेंगे। समारोह में नव निर्मित 9 शासकीय हाईस्कूल भवनों तथा 28 गौशालाओं का भी लोकार्पण किया जायेगा।
समारोह में मुख्यमंत्री 75 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करके शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री जल निगम द्वारा 129 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत की कदैला ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाये जा रहे एक करोड़ 16 लाख रूपये की लागत के 33 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का शिलान्यास करेंगे। समारोह में शिक्षा विभाग द्वारा पांच करोड़ 52 लाख रूपये की लागत से बनाये जा रहे चार कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावासों तथा 35 करोड़ 80 लाख रूपये लागत की 25 ग्रामीण सड़कों के निर्माण का भी शिलान्यास किया जायेगा। समारोह में मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 11 करोड़ 90 लाख रूपये की लागत से बनायी जा रही नल-जल योजनाओं तथा शिक्षा विभाग द्वारा सात करोड़ 71 लाख रूपये की लागत से बनाये जा रहे शासकीय माडल स्कूल हनुमना एवं सौ सीटर बालक तथा सौ सीटर बालिका छात्रावासों का शिलान्यास करेंगे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शिलान्यास एवं लोकार्पण के लिये आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रदर्शनी देगी पोषण जागरूकता का संदेश
रीवा 06 अक्टूबर 2020. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 7 अक्टूबर को रीवा में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का समारोह पूर्वक लोकार्पण करेंगे। समारोह स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण जागरूकता तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने वाली प्रदर्शनी लगायी गई है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि सितम्बर माह को पूरे जिले में पोषण जागरूकता माह के रूप में मनाया गया। जिले भर में कार्यक्रम आयोजित करके पोषण जागरूकता के संदेश दिये गये। इस क्रम में 7 अक्टूबर को सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के लोकार्पण समारोह स्थल पर भी पोषण जागरूकता प्रदर्शनी लगाई जा रही है। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कन्या पूजन करके बेटियों को सम्मानित करेंगे।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *